लखनऊ: यूपी में शनिवार सुबह कोरोना संक्रमण के 658 नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को 2,89,210 लोगों का टेस्ट किया गया था. जिसमें 7,735 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई थी. इस बीच शासन ने कोविड मरीजों की एचआर सीटी स्कैन के रेट तय कर दिए हैं.
30 अप्रैल को सबसे अधिक 3 लाख 10 हजार 783 सर्वाधिक एक्टिव केस रहे हैं. वहीं मृत्यु दर 1.1 फीसदी बनी रही. शनिवार सुबह 658 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. कोरोना मरीजों के फेफड़े में संक्रमण की जांच के लिए एचआरसीटी आवश्यक है. इसके लिए शासन ने निजी जांच केंद्रों की मनमानी रोकने के लिए जांच के शुल्क तय कर दिए हैं. 16 स्लाइस एचआरसीटी स्कैन के 2000, 16 से 64 स्लाइस के बीच सीटी स्कैन का 2250, 64 स्लाइस से अधिक सीटी स्कैन होने पर 2500 रुपये देने होंगे. पहले निजी केंद्र इन जांचों के 4000-4500 तक वसूले जा रहे थे.
लोहिया में 120 बेड का पीकू
देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. ऐसे में लोहिया में 120 बेड का पीकू बन रहा है. वहीं सभी मेडिकल कॉलेज में 100-100 बेड, जिला अस्पतालों में 20-20 बेड का पीकू बनेगा.
इसे भी पढ़ें- शुक्रवार सुबह कोरोना के 524 नए मामले, 2 की मौत