लखनऊ: प्रदेश में रविवार की सुबह 620 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई. शनिवार की सुबह कोरोना संक्रमण के 658 नए मामले सामने आए थे. शुक्रवार को 2,89,210 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें 7,735 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई थी. इस बीच शासन ने कोविड मरीजों की एचआर सीटी स्कैन के रेट तय कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.40 लाख नए मामले, 3741 मौत, जानें राज्यों के हाल
एक्टिव केस में 69.6 फीसद की गिरावट
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक शनिवार को सबसे अधिक 3 लाख 10 हजार 783 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इस दौरान 6,046 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को सबसे अधिक रिकॉर्ड 38 हजार 55 मरीज सामने आए थे. वर्तमान में प्रदेश में 84.2 फीसद मरीजों की संख्या में गिरावट आई. वहीं 30 अप्रैल को सबसे अधिक 3 लाख 10 हजार 783 एक्टिव केस रहे. बहरहाल, अब एक्टिव केस की संख्या 94,482 है. एक्टिव केस में भी 69.6 फीसद की गिरावट आई है. वर्तमान में कुल पॉजिटीविटी रेट 3.6 फीसदी है. पिछले 24 घंटे की पॉजिटीविटी रेट 1.97 फीसदी रही. रिकवरी रेट 93.2 फीसदी रही.