ETV Bharat / state

लखनऊः ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल एटीएम वैन से हर रोज निकल रहे हैं 60 से 80 करोड़ रुपये - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी के ग्रामीण इलाकों में मोबाइल एटीएम का संचालन किया जा रहा है. मंडलायुक्त ने बताया कि इसकी मदद से हर दिन 60 से 80 करोड़ रुपये निकल रहे हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 6 हजार लोग धन वितरण में लगे हैं.

lucknow news
लखनऊ मंडलायुक्त.
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 6:57 PM IST

लखनऊः लॉकडाउन के दौरान लखनऊ मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की मोबाइल एटीएम वैन संचालित की गई है. साथ ही डाकघर की मदद से हर रोज लोगों को 60 से 80 करोड़ रुपये पहुंचाए जा रहे हैं. लोगों की जरूरत के मद्देनजर बैंक नई मोबाइल एटीएम वैन भी तैयार करने में जुट गई है.

ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल एटीएम वैन .

लॉकडाउन की वजह से बैंकों में जहां स्टाफ की कमी है. वहीं सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए बैंक में पहुंचने वालों को तमाम प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है. बैंक पहुंचना बेहद जरूरी होने के बावजूद अक्सर लोग घर से निकलते ही रोक दिए जा रहे हैं.

शहरी क्षेत्र में बैंक के एटीएम की संख्या अधिक होने की वजह से बैंक शाखाओं से भीड़ नदारद है. ग्रामीण क्षेत्र में बैंक एटीएम कम होने से सरकार ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह मोबाइल एटीएम वैन को गांव-गांव भेजें.

इसे भी पढ़ें- रियलिटी चेक: सूचना झूठी हो या सच्ची, दौड़ पड़ी यूपी 112 की पीआरवी

ग्रामीण क्षेत्रों में डाकघर के कर्मचारियों को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह लोगों को जरूरत का पैसा निकाल कर दें. लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने बताया लगभग 6000 लोग ग्रामीण क्षेत्रों में धन वितरण की व्यवस्था में लगे हैं.

हर रोज 60 से 80 करोड़ रुपये तक इस व्यवस्था के तहत लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं, जिससे लोगों का जीवन प्रभावित न हो. एयरटेल कंपनी के इंजीनियर नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों में वह इस तरह से लगभग 10 एटीएम वैन को कनेक्शन दे चुके हैं.

लखनऊः लॉकडाउन के दौरान लखनऊ मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों की मोबाइल एटीएम वैन संचालित की गई है. साथ ही डाकघर की मदद से हर रोज लोगों को 60 से 80 करोड़ रुपये पहुंचाए जा रहे हैं. लोगों की जरूरत के मद्देनजर बैंक नई मोबाइल एटीएम वैन भी तैयार करने में जुट गई है.

ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल एटीएम वैन .

लॉकडाउन की वजह से बैंकों में जहां स्टाफ की कमी है. वहीं सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए बैंक में पहुंचने वालों को तमाम प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है. बैंक पहुंचना बेहद जरूरी होने के बावजूद अक्सर लोग घर से निकलते ही रोक दिए जा रहे हैं.

शहरी क्षेत्र में बैंक के एटीएम की संख्या अधिक होने की वजह से बैंक शाखाओं से भीड़ नदारद है. ग्रामीण क्षेत्र में बैंक एटीएम कम होने से सरकार ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह मोबाइल एटीएम वैन को गांव-गांव भेजें.

इसे भी पढ़ें- रियलिटी चेक: सूचना झूठी हो या सच्ची, दौड़ पड़ी यूपी 112 की पीआरवी

ग्रामीण क्षेत्रों में डाकघर के कर्मचारियों को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह लोगों को जरूरत का पैसा निकाल कर दें. लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने बताया लगभग 6000 लोग ग्रामीण क्षेत्रों में धन वितरण की व्यवस्था में लगे हैं.

हर रोज 60 से 80 करोड़ रुपये तक इस व्यवस्था के तहत लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं, जिससे लोगों का जीवन प्रभावित न हो. एयरटेल कंपनी के इंजीनियर नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों में वह इस तरह से लगभग 10 एटीएम वैन को कनेक्शन दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.