लखनऊ: श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए 6 साल के अनय ने अपनी गुल्लक तोड़ दी. इसके बाद गुल्लक में से निकले 3,065 रुपये महापौर संयुक्ता भाटिया को सौंप दिए. महानगर के ई-पार्क में पुष्प प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पहुंची महापौर संयुक्ता भाटिया के सामने बड़ा चांदगंज निवासी 6 साल का अनय अपनी मिट्टी की गुल्लक लेकर पहुंच गया था.
यह भी पढ़ें: सब्जियों की उन्नत तकनीक से खेती कर युवा बने स्वावलंबी
दादी सुनाती हैं रामजी की कहानी
महापौर ने बालक के अनुरोध और श्री राम मंदिर के लिए उसका भाव देखकर उसे गले से लगा लिया. महापौर ने उसका नाम जानने के बाद पूछा कि आपको पता है कि आप यह पैसा किसलिए दे रहे हो. इस पर अनय ने बताया कि भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए वह अपनी गुल्लक तोड़कर पैसे दे रहा हूं. महापौर ने आगे पूछा कि आपको किसने बताया कि राम मंदिर के लिए पैसा देना है. इस पर बालक ने अपनी दादी की ओर इशारा करते हुए बताया कि दादी उसे रामजी की कहानी सुनाती हैं. इसलिए वह ये पैसे दे रहा है.
यह भी पढ़ें: 'प्रशासन की पाठशाला' में छात्राओं ने जाने सफलता के मंत्र
मंदिर बनने पर दादी के साथ जाऊंगा अयोध्या
6 साल के बच्चे अनय ने कहा कि जब मंदिर बन जाएगा, तब वह अपनी दादी के साथ मंदिर देखने अयोध्या जाएगा. वहां भगवान राम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेगा. महापौर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बालक को आशीर्वाद दिया और कहा कि आज पूरे देश में श्रीराम मंदिर के प्रति श्रद्धा का भाव उमड़ रहा है. बच्चे और बूढ़े कोई भी इससे अछूते नहीं हैं. लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया लगाता मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि इकट्ठा कर रही हैं.