लखनऊ: राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित अशरफ नगर में बीती देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में आग में झुलसने से मौत हो गई थी. इस मामले में मृतका के पिता ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ित पिता ने मृतक बेटी के पति शादाब समेत अन्य लोगों के खिलाफ नामजद शिकायती पत्र दिया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच एसीपी बाजार खाला द्वारा की जा रही थी. जांच के दौरान पुलिस ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सहादतगंज निवासी युवती जोया की शादी तालकटोरा निवासी मोहम्मद शादाब के साथ हुई थी. शादी के 8 माह बाद ही दहेज में मोटरसाइकिल की डिमांड को लेकर जोया की हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद इस घटना की जानकारी ससुराल से उसके पिता को दी गई. पिता का आरोप था जब वह बेटी के ससुराल पहुंचा तो वहां पर बेटी की आग से झुलस कर मौत हो चुकी थी. कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था. इसके बाद ही उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ ही मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी.
इंस्पेक्टर संजय राय की माने तो पिता की तहरीर पर ससुराल पक्ष के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसकी जांच एसीपी बाजारखाला द्वारा की जा रही थी. जांच के बाद ही उनके आदेश पर महिला के पति शादाब उर्फ शानू, ससुर मोहम्मद वसीम उर्फ मुन्ना, देवर आफताब खान, सास साजदा उर्फ सईदा, नंद जूही उर्फ शाकीरा और इजहार खान को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद इन सभी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया है.
दहेज हत्या मामले में पुलिस ने ससुरालियों को किया गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में दहेज हत्या के एक मामले में पुलिस ने ससुराली पक्ष के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक महिला के पिता का आरोप था कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पहले बेटी को परेशान किया गया. फिर उसे जला कर मार दिया गया. मामले की जांच के बाद लखनऊ की तालकटोरा थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ: राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित अशरफ नगर में बीती देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में आग में झुलसने से मौत हो गई थी. इस मामले में मृतका के पिता ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ित पिता ने मृतक बेटी के पति शादाब समेत अन्य लोगों के खिलाफ नामजद शिकायती पत्र दिया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच एसीपी बाजार खाला द्वारा की जा रही थी. जांच के दौरान पुलिस ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सहादतगंज निवासी युवती जोया की शादी तालकटोरा निवासी मोहम्मद शादाब के साथ हुई थी. शादी के 8 माह बाद ही दहेज में मोटरसाइकिल की डिमांड को लेकर जोया की हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद इस घटना की जानकारी ससुराल से उसके पिता को दी गई. पिता का आरोप था जब वह बेटी के ससुराल पहुंचा तो वहां पर बेटी की आग से झुलस कर मौत हो चुकी थी. कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था. इसके बाद ही उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ ही मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी.
इंस्पेक्टर संजय राय की माने तो पिता की तहरीर पर ससुराल पक्ष के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसकी जांच एसीपी बाजारखाला द्वारा की जा रही थी. जांच के बाद ही उनके आदेश पर महिला के पति शादाब उर्फ शानू, ससुर मोहम्मद वसीम उर्फ मुन्ना, देवर आफताब खान, सास साजदा उर्फ सईदा, नंद जूही उर्फ शाकीरा और इजहार खान को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद इन सभी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया है.