लखनऊ : साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 551वां प्रकाश पर्व जन्मोत्सव 29 और 30 नवम्बर को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए गुरुद्वारा साहिब में बड़ी श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया जायेगा.
सब्जी काटने और प्रसाद पकाने की होगी सेवा
महामंत्री हरमिन्दर सिंह टीटू ने बताया कि प्रकाश पर्व पर आज 11 बजे से संगत द्वारा सब्जी काटने की और प्रसाद पकाने की सेवा की जाएगी. वहीं स्टेज सेक्रेट्ररी सतपाल सिंह मीत ने बताया कि 'शाम का दीवान' सायं 6 बजे से रहिरास साहिब के पाठ से प्रारम्भ होगा, जो रात 9.30 बजे तक चलेगा. इसमें सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी और बीबी कौलां जी भलाई केन्द्र के सदस्य सिमरन साधना करवाएंगे. इसके बाद हजूरी रागी भाई राजिन्दर सिंह जी शबद कीर्तन गायन करेंगे.
सोमवार को होगा प्रसाद वितरण
वहीं कल यानि 30 नवम्बर को सुबह 6 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित संगत के द्वारा किये गये सहज पाठ के सामूहिक रुप से समापन के उपरान्त कार्यक्रम होंगे. वहीं गुरु का प्रसाद भी श्रद्धालुओं में वितरित किया जायेगा.
सोमवार को सुबह होगा प्रभात फेरी का समापन
प्रकाश पर्व को समर्पित हरविन्दर पाल सिंह नीटा तथा इन्दरजीत सिंह के संयोेजन में संगत गुरबाणी कीर्तन का गायन करके प्रभु की आराधना करते प्रभातफेरी समापन 30 नवम्बर को सुबह 7.30 बजे 'जो बोले सो निहाल' के जयकारों के साथ गुरुद्वारा साहिब में होगा.