ETV Bharat / state

लखनऊ : आज से मनेगा श्री गुरु नानक साहिब का 551वां प्रकाश पर्व

पूरे देश और दुनिया सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकजी की जयंती को प्रकाश पर्व या गुरु पर्व के तौर पर मनाया जाता है. इस बार का प्रकाश पर्व कुछ खास है. यह गुरु नानकजी की 551वीं जयंती है. इस अवसर पर लखनऊ के साथ-साथ पूरे देश के गुरुद्वारों में खास आयोजन किए जा रहे हैं.

आज से शुरु होगा गुरु नानक साहिब का जन्मोत्सव.
आज से शुरु होगा गुरु नानक साहिब का जन्मोत्सव.
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 3:35 AM IST

लखनऊ : साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 551वां प्रकाश पर्व जन्मोत्सव 29 और 30 नवम्बर को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए गुरुद्वारा साहिब में बड़ी श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया जायेगा.

सब्जी काटने और प्रसाद पकाने की होगी सेवा
महामंत्री हरमिन्दर सिंह टीटू ने बताया कि प्रकाश पर्व पर आज 11 बजे से संगत द्वारा सब्जी काटने की और प्रसाद पकाने की सेवा की जाएगी. वहीं स्टेज सेक्रेट्ररी सतपाल सिंह मीत ने बताया कि 'शाम का दीवान' सायं 6 बजे से रहिरास साहिब के पाठ से प्रारम्भ होगा, जो रात 9.30 बजे तक चलेगा. इसमें सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी और बीबी कौलां जी भलाई केन्द्र के सदस्य सिमरन साधना करवाएंगे. इसके बाद हजूरी रागी भाई राजिन्दर सिंह जी शबद कीर्तन गायन करेंगे.

सोमवार को होगा प्रसाद वितरण
वहीं कल यानि 30 नवम्बर को सुबह 6 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित संगत के द्वारा किये गये सहज पाठ के सामूहिक रुप से समापन के उपरान्त कार्यक्रम होंगे. वहीं गुरु का प्रसाद भी श्रद्धालुओं में वितरित किया जायेगा.

सोमवार को सुबह होगा प्रभात फेरी का समापन
प्रकाश पर्व को समर्पित हरविन्दर पाल सिंह नीटा तथा इन्दरजीत सिंह के संयोेजन में संगत गुरबाणी कीर्तन का गायन करके प्रभु की आराधना करते प्रभातफेरी समापन 30 नवम्बर को सुबह 7.30 बजे 'जो बोले सो निहाल' के जयकारों के साथ गुरुद्वारा साहिब में होगा.

लखनऊ : साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 551वां प्रकाश पर्व जन्मोत्सव 29 और 30 नवम्बर को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए गुरुद्वारा साहिब में बड़ी श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाया जायेगा.

सब्जी काटने और प्रसाद पकाने की होगी सेवा
महामंत्री हरमिन्दर सिंह टीटू ने बताया कि प्रकाश पर्व पर आज 11 बजे से संगत द्वारा सब्जी काटने की और प्रसाद पकाने की सेवा की जाएगी. वहीं स्टेज सेक्रेट्ररी सतपाल सिंह मीत ने बताया कि 'शाम का दीवान' सायं 6 बजे से रहिरास साहिब के पाठ से प्रारम्भ होगा, जो रात 9.30 बजे तक चलेगा. इसमें सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी और बीबी कौलां जी भलाई केन्द्र के सदस्य सिमरन साधना करवाएंगे. इसके बाद हजूरी रागी भाई राजिन्दर सिंह जी शबद कीर्तन गायन करेंगे.

सोमवार को होगा प्रसाद वितरण
वहीं कल यानि 30 नवम्बर को सुबह 6 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित संगत के द्वारा किये गये सहज पाठ के सामूहिक रुप से समापन के उपरान्त कार्यक्रम होंगे. वहीं गुरु का प्रसाद भी श्रद्धालुओं में वितरित किया जायेगा.

सोमवार को सुबह होगा प्रभात फेरी का समापन
प्रकाश पर्व को समर्पित हरविन्दर पाल सिंह नीटा तथा इन्दरजीत सिंह के संयोेजन में संगत गुरबाणी कीर्तन का गायन करके प्रभु की आराधना करते प्रभातफेरी समापन 30 नवम्बर को सुबह 7.30 बजे 'जो बोले सो निहाल' के जयकारों के साथ गुरुद्वारा साहिब में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.