लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सपा कार्यालय में सोमवार को गुरु नानक देव का 551वां प्रकाश पर्व मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग मौजूद रहें. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरु नानक देव के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कहा कि आज की विषम परिस्थितियों में गुरु नानक देव के उपदेश व शिक्षाएं और भी ज्यादा प्रासंगिक है. उन्होंने जो रास्ता दिखाया वही सच्चा रास्ता है. हमें उस पर चलने का संकल्प लेना चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रकाश पर्व पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि गुरु नानक देव ने परमात्मा की प्राप्ति के लिए पाखंड, भ्रम व जादू टोना आदि का खंडन कर सिमरन पर बल दिया. उनकी शिक्षाओं से समाज में नया बदलाव आया. उन्होंने धर्म का सच्चा व सही स्वरूप दिखाया.
भाजपा ने बिगाड़ी देश की छवि
भाजपा पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने भारत की छवि बिगाड़ी हैं. वह झूठ का रास्ता अपनाती है. गुरु नानक ने जात पात और आपस में नफरत के खिलाफ आवाज उठाकर नया संदेश दिया था. भाजपा की राजनीति नफरत बांटने और समाज को आपस में लड़ाने की है.
किसानों से की बात
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोमवार को हमीरपुर के राठ विधानसभा क्षेत्र के मुस्करा गांव के किसानों से किसान संवाद कार्यक्रम के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. किसानों को संबोधित करने हुए उन्होंने कहा कि किसान अगर खुशहाल नहीं है, तो देश तरक्की नहीं कर सकता है.