ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019 : प्रयागराज में कम हुआ मतदान, जानें कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. छठे चरण में शाम छह बजे तक औसत मतदान 54.12 प्रतिशत रहा. 2014 लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर औसत मतदान 54.53% था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू
author img

By

Published : May 12, 2019, 10:04 PM IST

Updated : May 12, 2019, 11:50 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. बढ़ती गर्मी का असर इस चरण में साफ दिखाई दिया. 2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार आठ सीटों पर कम मतदान हुआ, जबकि पांच सीटों पर मत प्रतिशत में मामूली बढ़त देखने को मिली. इस चरण में मतदान के दौरान 90 बैलट यूनिट को बदलना पड़ा है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू

लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत का आंकड़ा

लोकसभा सीट 2019 में मतदान प्रतिशत 2014 में मतदान प्रतिशत
इलाहाबाद 50.58% 53.44%
फूलपुर 51.38% 50.16%
सुलतानपुर 54.56% 56.71%
आजमगढ़ 56.2% 56.47%
लालगंज 55.7% 54.19%
संतकबीर नगर 53.03% 53.24%
बस्ती 58% 58.66%
प्रतापगढ़ 53.02% 52.49%
जौनपुर 54.08% 54.05%
मछली शहर 53.02% 52.73%
श्रावस्ती 51.41% 54.79%
डुमरियागंज 51.08% 53.09%
अंबेडकर नगर 58.78% 60.22%
भदोही 54.76% 53.53%

मुख्य चुनाव आयुक्त ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • दरअसल, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ.
  • शाम छह बजे मतदान संपन्न होने के बाद देर शाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
  • एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि छठे चरण में शाम छह बजे तक औसत मतदान 54.12 प्रतिशत हो सका है.
  • 2014 लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर औसत मतदान 54.53% था.
  • इस चरण में 16 जिलों के 14 लोकसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 2,57,71,245 थी.
  • मतदान के दौरान ईवीएम में 78 कंट्रोल यूनिट और 140 वीवीपैट को बदलना पड़ा.

यहां पर कम हुआ मतदान

  • एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि विभिन्न समस्याओं को लेकर फूलपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़ और संतकबीर नगर में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है.
  • फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के जगदीशपुर मतदान केंद्र के लोग रेलवे स्टेशन की मांग कर रहे थे.
  • अधिकारी उन्हें समझाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन रेलवे स्टेशन की मांग पूरी करना संभव नहीं था.
  • ऐसे में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है.
  • प्रतापगढ़ और संतकबीर नगर समेत अन्य क्षेत्रों में सड़क और पुल की मांग को लेकर लोगों ने मतदान बहिष्कार किया है.

इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में हुई वृद्धि

  • सुलतानपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, आजमगढ़, और मछली शहर में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम मतदान हुआ है.
  • वहीं अन्य सीटों में प्रतापगढ़, फूलपुर, लालगंज, संतकबीर नगर और जौनपुर लोकसभा सीट पर मतदान के औसत प्रतिशत में वृद्धि दर्ज हुई है.

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. बढ़ती गर्मी का असर इस चरण में साफ दिखाई दिया. 2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार आठ सीटों पर कम मतदान हुआ, जबकि पांच सीटों पर मत प्रतिशत में मामूली बढ़त देखने को मिली. इस चरण में मतदान के दौरान 90 बैलट यूनिट को बदलना पड़ा है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू

लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत का आंकड़ा

लोकसभा सीट 2019 में मतदान प्रतिशत 2014 में मतदान प्रतिशत
इलाहाबाद 50.58% 53.44%
फूलपुर 51.38% 50.16%
सुलतानपुर 54.56% 56.71%
आजमगढ़ 56.2% 56.47%
लालगंज 55.7% 54.19%
संतकबीर नगर 53.03% 53.24%
बस्ती 58% 58.66%
प्रतापगढ़ 53.02% 52.49%
जौनपुर 54.08% 54.05%
मछली शहर 53.02% 52.73%
श्रावस्ती 51.41% 54.79%
डुमरियागंज 51.08% 53.09%
अंबेडकर नगर 58.78% 60.22%
भदोही 54.76% 53.53%

मुख्य चुनाव आयुक्त ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • दरअसल, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ.
  • शाम छह बजे मतदान संपन्न होने के बाद देर शाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
  • एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि छठे चरण में शाम छह बजे तक औसत मतदान 54.12 प्रतिशत हो सका है.
  • 2014 लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर औसत मतदान 54.53% था.
  • इस चरण में 16 जिलों के 14 लोकसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 2,57,71,245 थी.
  • मतदान के दौरान ईवीएम में 78 कंट्रोल यूनिट और 140 वीवीपैट को बदलना पड़ा.

यहां पर कम हुआ मतदान

  • एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि विभिन्न समस्याओं को लेकर फूलपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़ और संतकबीर नगर में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है.
  • फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के जगदीशपुर मतदान केंद्र के लोग रेलवे स्टेशन की मांग कर रहे थे.
  • अधिकारी उन्हें समझाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन रेलवे स्टेशन की मांग पूरी करना संभव नहीं था.
  • ऐसे में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है.
  • प्रतापगढ़ और संतकबीर नगर समेत अन्य क्षेत्रों में सड़क और पुल की मांग को लेकर लोगों ने मतदान बहिष्कार किया है.

इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में हुई वृद्धि

  • सुलतानपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, आजमगढ़, और मछली शहर में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम मतदान हुआ है.
  • वहीं अन्य सीटों में प्रतापगढ़, फूलपुर, लालगंज, संतकबीर नगर और जौनपुर लोकसभा सीट पर मतदान के औसत प्रतिशत में वृद्धि दर्ज हुई है.
Intro:नोट ::मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पीसी लाइव हुई है फीड वहां से ली जा सकती है.


लखनऊ. बढ़ती गर्मी का असर लोकसभा चुनाव के छठवें चरण पर साफ दिखाई दे रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 8 सीटों पर कम मतदान हुआ है जबकि 5 सीट ही ऐसी हैं जिन पर मामूली बढ़त देखने को मिली है छठवें चरण के चुनाव में मतदान के दौरान 90 बैलट यूनिट को बदलना पड़ा है .


Body:छठे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद देर शाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी जल वेंकटेश्वरलू ने मीडिया को बताया 16 जिलों के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 5771245 है इसमें से औसत मतदान 54.12 प्रतिशत हो सका है पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान इन सीटों पर औसत मतदान 54.53% था रविवार को मतदान के दौरान ईवीएम मशीनों में 78 कंट्रोल यूनिट और 140 बीबी पैड को बदलना पड़ा है.

बताया कि विभिन्न समस्याओं को लेकर फूलपुर लोकसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ और संत कबीर नगर में मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया है फूलपुर केशव राव विधानसभा क्षेत्र में जगदीशपुर मतदान केंद्र के लोग रेलवे स्टेशन की मांग कर रहे हैं अधिकारी उन्हें समझाने के लिए पहुंचे थे लेकिन रेलवे स्टेशन की मांग पूरी करना संभव नहीं था ऐसे में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है प्रतापगढ़ संत कबीर नगर समेत अन्य क्षेत्रों में सड़क और पुल की मांग को लेकर लोगों ने मतदान बहिष्कार किया है. उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर इलाहाबाद अंबेडकर नगर श्रावस्ती डुमरियागंज बस्ती आजमगढ़ और मछली शहर में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले कम मतदान हुआ है जबकि अन्य सीटों प्रतापगढ़ फूलपुर लालगंज संत कबीर नगर जौनपुर लोकसभा सीट पर मतदान के औसत में वृद्धि दर्ज हुई है.

बाइट




Conclusion:
Last Updated : May 12, 2019, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.