लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान सम्पन्न हुआ. इन सीटों पर 53.62 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बार 2017 के आम चुनाव से काफी कम मतदान हुआ है. मतदाताओं ने उपचुनाव में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. सातों सीटों में से अमरोहा की नौगांवा सादात सीट पर सबसे अधिक मतदान प्रतिशत रहा है. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ है. इसके साथ ही 88 उम्मीदवारों का भाग्य मशीनों में बंद हो गया है. आगामी 10 नवम्बर को मतगणना की जाएगी.
सातों सीटों पर मतदान प्रतिशत
इन सात विधानसभा सीटों में अमरोहा की नौगांवा विधानसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान हुआ है. प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक अमरोहा की नौगांवा सादात सीट पर 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि यह प्रतिशत 2017 के आम चुनाव से यह काफी कम है. विधानसभा के आम चुनाव में इस सीट पर 76.15% मतदान हुआ था.
बुलंदशहर जिले की बुलंदशहर सदर सीट पर 52.10 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में 64.06 प्रतिशत मतदान रहा है. फिरोजाबाद की सुरक्षित सीट टूंडला पर 54 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं 2017 के आम चुनाव में इस सीट पर 69.62 प्रतिशत मतदान हुआ था.
राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर 50.59 प्रतिशत मतदान रहा है. आम चुनाव की तुलना में करीब 9 प्रतिशत कम मतदान इस सीट पर भी हुआ. 2017 के विधानसभा चुनाव में बांगरमऊ सीट पर 59.74 प्रतिशत मतदान हुआ था.
देवरिया सदर विधानसभा सीट पर 51.05 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस सीट पर 2017 में 56.37 प्रतिशत मतदान हुआ था. जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर 56.65 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि 2017 में इन सीट पर 59.67 प्रतिशत मतदान हुआ था.
वहीं कानपुर नगर की सुरक्षित सीट घाटमपुर विधानसभा सीट पर सबसे कम मतदान प्रतिशत दर्ज हुआ है. घाटमपुर में 49.42 प्रतिशत मतदान हुआ है. यह 2017 की तुलना में 12 प्रतिशत कम है. आम चुनाव में इस सीट पर 61.73 प्रतिशत मतदान हुआ था.