ETV Bharat / state

गुरुवार सुबह मिले कोरोना के 525 नए मामले - 525 new corona cases in up

उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह कोरोना के 525 नए मामले सामने आए हैं.वहीं, बुधवार को 3,371 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.

कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.
author img

By

Published : May 27, 2021, 7:41 AM IST

Updated : May 27, 2021, 11:01 AM IST

लखनऊ: यूपी के कई जिलों में कोरोना संक्रमण घटने लगा है. प्रदेश में गुरुवार सुबह कोरोना के 525 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बुधवार को प्रदेश ने कोरोना टेस्ट में रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 24 घंटे में अब तक का सर्वाधिक 3 लाख 58 हजार, 243 टेस्ट किया गया. जिसमें 3,371 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. इस दौरान संक्रमण दर एक फीसदी से कम हो गया है. वहीं, औसत संक्रमण दर 3.5 है. इसके अलावा 196 लोगों की मौत भी हुई है.

होमआईसोलेशन में 90 फीसदी घटे मरीज
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक 30 अप्रैल को होम आइसोलेशन में 2 लाख 70 हजार मरीज मिले थे. अब सिर्फ 37 हजार 470 ही मरीज रह गए हैं. ऐसे में 90 फीसदी तक मरीज घटे हैं.

इन जिलों में दहाई में आए मरीज
बुधवार को कई जिलों में मरीजों की संख्या इकाई-दहाई में आ गई है. कासगंज में 4, हाथरस 2, महोबा 6, श्रावस्ती 13, कौशाम्बी 2, अम्बेडकर नगर 28, हमीरपुर 4, कानपुर देहात 4, फतेहपुर 5, चित्रकूट 17, बलरामपुर 8, भदोही 45, मऊ 20, संतकबीरनगर 10, फिरोजाबाद 13, कन्नौज 24, संभल 6,अमेठी 22, मैनपुरी 18, एटा 11, औरैया 11, मिर्जापुर 19, बांदा 5, जालौन 8, रामपुर 36, गोंडा 22, बलिया में 21 केस पाए गए हैं और ऐसे भी कई जनपद हैं. जिनमें 50 से 100 के बीच मरीज मिले हैं.

प्रशासन ने लिए ये बड़े फैसले

  • एक जून से सभी जनपदों में 18-44 वर्ष का टीकाकरण हर हाल में शुरू किया जाए.
  • मीडिया कर्मियों, न्यायिक कर्मियों, शिक्षकों और 12 वर्ष वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए अलग वैक्सीन काउंटर बनें.
  • पीएचसी-सीएचसी के सभी उपकरण क्रियाशील रहें. इनका एक जिला, दूसरा स्टेट नोडल ऑफिसर बने.
  • वेंटिलेटर और ऑक्सीजन वाले उपकरणों के सामान्य मेंटीनेंस के लिए स्टाफ को ट्रेनिंग मिलेगी.
  • बारिश से पहले निगरानी समिति हर घर तक पहुंचे. मेडिकल किट बांटे. रोगों के बचाव की जानकारी दे.

    इसे भी पढ़ें- देश की वैक्सीन पॉलिसी पर बोलीं डॉ. कांग- टीका खरीदने के मामले में पीछे रह गया भारत

लखनऊ: यूपी के कई जिलों में कोरोना संक्रमण घटने लगा है. प्रदेश में गुरुवार सुबह कोरोना के 525 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बुधवार को प्रदेश ने कोरोना टेस्ट में रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 24 घंटे में अब तक का सर्वाधिक 3 लाख 58 हजार, 243 टेस्ट किया गया. जिसमें 3,371 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. इस दौरान संक्रमण दर एक फीसदी से कम हो गया है. वहीं, औसत संक्रमण दर 3.5 है. इसके अलावा 196 लोगों की मौत भी हुई है.

होमआईसोलेशन में 90 फीसदी घटे मरीज
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक 30 अप्रैल को होम आइसोलेशन में 2 लाख 70 हजार मरीज मिले थे. अब सिर्फ 37 हजार 470 ही मरीज रह गए हैं. ऐसे में 90 फीसदी तक मरीज घटे हैं.

इन जिलों में दहाई में आए मरीज
बुधवार को कई जिलों में मरीजों की संख्या इकाई-दहाई में आ गई है. कासगंज में 4, हाथरस 2, महोबा 6, श्रावस्ती 13, कौशाम्बी 2, अम्बेडकर नगर 28, हमीरपुर 4, कानपुर देहात 4, फतेहपुर 5, चित्रकूट 17, बलरामपुर 8, भदोही 45, मऊ 20, संतकबीरनगर 10, फिरोजाबाद 13, कन्नौज 24, संभल 6,अमेठी 22, मैनपुरी 18, एटा 11, औरैया 11, मिर्जापुर 19, बांदा 5, जालौन 8, रामपुर 36, गोंडा 22, बलिया में 21 केस पाए गए हैं और ऐसे भी कई जनपद हैं. जिनमें 50 से 100 के बीच मरीज मिले हैं.

प्रशासन ने लिए ये बड़े फैसले

  • एक जून से सभी जनपदों में 18-44 वर्ष का टीकाकरण हर हाल में शुरू किया जाए.
  • मीडिया कर्मियों, न्यायिक कर्मियों, शिक्षकों और 12 वर्ष वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए अलग वैक्सीन काउंटर बनें.
  • पीएचसी-सीएचसी के सभी उपकरण क्रियाशील रहें. इनका एक जिला, दूसरा स्टेट नोडल ऑफिसर बने.
  • वेंटिलेटर और ऑक्सीजन वाले उपकरणों के सामान्य मेंटीनेंस के लिए स्टाफ को ट्रेनिंग मिलेगी.
  • बारिश से पहले निगरानी समिति हर घर तक पहुंचे. मेडिकल किट बांटे. रोगों के बचाव की जानकारी दे.

    इसे भी पढ़ें- देश की वैक्सीन पॉलिसी पर बोलीं डॉ. कांग- टीका खरीदने के मामले में पीछे रह गया भारत
Last Updated : May 27, 2021, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.