लखनऊ. लविवि प्रशासन (Lucknow university) की ओर से दीपावली के अवसर पर वीसी केयर फंड (VC Care Fund) के तहत लाभ पाने वाले छात्रों की पहली सूची जारी कर दी गई. विश्वविद्यालय ने कैंपस में पढ़ रहे गरीब आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद के लिए वीसी केअर फंड से आर्थिक मदद करने की शुरुआत की है. इस प्रक्रिया के तहत लाभ लेने के लिए करीब 500 छात्रों ने आवेदन किया था. जिसके बाद मौजूदा ग्रांट के आधार पर छात्रों की स्थिति को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 52 छात्रों का चयन किया है. जिन्हें दीपावली के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन चेक प्रदान कर देगा. चयनित सभी छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन 11-11 हजार रुपए का चेक देगा.
वीसी प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय एक परिवार की तरह है. वीसी केयर फंड योजना हम सभी का यह सम्मिलित प्रयास है. जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं की शिक्षा मे आने वाली सभी रुकावटों को यथासंभव दूर किया जाए.
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि वी सी केयर फंड के लिए 500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से अधिक जरूरतमंद छात्रों की पहचान एक कठिन कार्य था, इसलिए उन छात्र छात्राओं को वरीयता दी गई. जिन्होंने हाल ही में माता या पिता को किसी कारणवश खोया था या अत्यधिक बीमार थे, ऐसे छात्र-छात्राओं के सामने फीस जमा करने का संकट उत्पन्न हो गया था. अभ्यर्थियों से बातचीत करने के बाद 52 छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गई है. सूची लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
यह भी पढ़ें : कनिष्ठ सहायक के 62 पदों के लिए 19 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया