लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 5,130 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 59 व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटों में 831 नए मरीजों में कोरोनावायरस की संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. दूसरे नंबर पर प्रयागराज में 252 और कानपुर नगर में 248 नए मरीज पिछले 24 घंटों में मिले हैं.
प्रदेश भर में बीते 24 घंटों में 3,870 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 80,589 पहुंच गया है. इसके अलावा 48,998 मरीज एक्टिव केस के तहत अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं.
कोरोना से हुई मौतों की बात की जाए तो प्रदेश भर में पिछले 24 घंटों में 59 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है. अब तक प्रदेश में कुल 2176 मरीज कोरोना वायरस की जद में आकर अपनी जान गवां चुके हैं.