लखनऊ: राजधानी के गुडंबा थाना अंतर्गत रजौली के खोजी पुरवा गांव में शनिवार देर रात सायदा बानो नाम की महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि सायदा बानो अपने खेत पर घूमने गई थी. जहां पहले से घात लगाए बैठे कातिलों ने गला रेतकर सायदा बानो की हत्या कर दी. घटना की जानकारी से इलाके में सनसनी की माहौल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी के मुताबिक बीती देर रात 50 वर्षीय महिला सायदा बानो की पुरानी रंजिश के चलते सलीमुद्दीन नाम के व्यक्ति ने हत्या कर दी. जिसकी जानकारी रविवार सुबह हुई. पुलिस की जांच में पता चला कि हत्या करने वाला आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है. मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दूसरी तरफ आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- कानपुर में मामूली कहासुनी में पति ने पत्नी की कर दी हत्या