लखनऊ: मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने बीते सोमवार को लखनऊ के केजीएमयू और बलरामपुर कोविड अस्पताल में फैली कुव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि केजीएमयू में आईसीयू बेड खाली पड़े हैं. बलरामपुर अस्पताल में 20 वेंटिलेटर बेड में सिर्फ 5 वेंटिलेटर काम कर रहे हैं लेकिन, आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं हैं. सांसद ने डॉक्टरों की लॉपरवाही को लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही थी. मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के अथक प्रयासों से सीएमओ लखनऊ ने गुडंबा और मोहनलालगंज सीएचसी में 50 बेड की व्यवस्था की है.
अस्पतालों की कुव्यवस्थाओं को लेकर सीएम को लिखी थी चिट्ठी
सोमवार को मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने लखनऊ के केजीएमयू और पीजीआई कोविड असपतालों को लेकर सीएम योगी अदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी. लखनऊ सीएमओ ने मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर द्वारा सीएम योगी को लिखी गई चिट्ठी का संज्ञान लेते हुए लखनऊ के गुडंबा और मोहनलालगंज सीएचसी मे कोविड 19 के मरीजों के लिये 50 बेड की व्यवस्था की है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ के 3 सीएचसी में बनेगा कोविड अस्पताल