ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: सुबह मिले 5 हजार नए मरीज, राजधानी में धीमी पड़ी संक्रमण की रफ्तार - उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश में रविवार सुबह कोरोना के 5 हजार नए मरीज मिले हैं. वहीं राजधानी लखनऊ कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है. यहां सुबह 98 मरीज मिले हैं.

uttar pradesh corona update
उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट.
author img

By

Published : May 16, 2021, 11:53 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. रविवार सुबह 5 हजार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जबकि राजधानी में संक्रमण की दर दिन-ब-दिन कम हो रही है. सुबह 98 लोग संक्रमित पाए गए.

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए हर जिले में टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी. इसके लिए अभी 2 से 2.5 लाख रोज हो रहे टेस्ट को तीन लाख तक किया जाएगा.

लॉकडाउन का असर, मरीज हुए कम
राजधानी में अप्रैल महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी थी. आलम यह था कि 24 अप्रैल तक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े लगभग 7 हजार तक पहुंच गए थे. वहीं मरने वालों की संख्या 150 से ज्यादा थी, लेकिन अप्रैल लास्ट में यह ऐलान किया गया कि जिले में 3 मई से लॉकडाउन लगाया जाएगा. जबकि अप्रैल में सप्ताह के 2 दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया गया था और नाइट कर्फ्यू भी लगा था. इसके बाद 3 मई से 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया. इन 15 दिनों में अगर अस्पतालों की बात करें तो अस्पताल में भीड़ कम है. वहीं शहर में बीते शनिवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 617 रही.

28 हजार से अधिक मरीजों ने कोरोना को दी मात
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 28 हजार 404 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है. वर्तमान में 1 लाख 77 हजार 647 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं. ऐसा करीब एक माह पहले हुआ था. 17 अप्रैल को लगभग इतने ही कोरोना के एक्टिव मामले थे. राजधानी में शनिवार को 617 संक्रमित मरीज मिले और 2 हजार 371 डिस्चार्ज हुए. जबकि 12 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: यूपी में कोरोना की रफ्तार धीमीः 24 घंटे में मिले 12,547 मरीज और 281 की मौत

प्रदेश में 87.9 पहुंचा रिकवरी रेट
अब प्रदेश के रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है. जहां अप्रैल में 73 फीसद रिकवरी रेट था, वहीं शुक्रवार को 86.8 फीसद रिकवरी रेट था. अब शनिवार को और सुधार होकर 87.9 फीसद हो गया. प्रदेश में मृत्यु दर 1.2 फीसद है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. रविवार सुबह 5 हजार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जबकि राजधानी में संक्रमण की दर दिन-ब-दिन कम हो रही है. सुबह 98 लोग संक्रमित पाए गए.

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए हर जिले में टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी. इसके लिए अभी 2 से 2.5 लाख रोज हो रहे टेस्ट को तीन लाख तक किया जाएगा.

लॉकडाउन का असर, मरीज हुए कम
राजधानी में अप्रैल महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी थी. आलम यह था कि 24 अप्रैल तक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े लगभग 7 हजार तक पहुंच गए थे. वहीं मरने वालों की संख्या 150 से ज्यादा थी, लेकिन अप्रैल लास्ट में यह ऐलान किया गया कि जिले में 3 मई से लॉकडाउन लगाया जाएगा. जबकि अप्रैल में सप्ताह के 2 दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया गया था और नाइट कर्फ्यू भी लगा था. इसके बाद 3 मई से 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया. इन 15 दिनों में अगर अस्पतालों की बात करें तो अस्पताल में भीड़ कम है. वहीं शहर में बीते शनिवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 617 रही.

28 हजार से अधिक मरीजों ने कोरोना को दी मात
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 28 हजार 404 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है. वर्तमान में 1 लाख 77 हजार 647 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं. ऐसा करीब एक माह पहले हुआ था. 17 अप्रैल को लगभग इतने ही कोरोना के एक्टिव मामले थे. राजधानी में शनिवार को 617 संक्रमित मरीज मिले और 2 हजार 371 डिस्चार्ज हुए. जबकि 12 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: यूपी में कोरोना की रफ्तार धीमीः 24 घंटे में मिले 12,547 मरीज और 281 की मौत

प्रदेश में 87.9 पहुंचा रिकवरी रेट
अब प्रदेश के रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है. जहां अप्रैल में 73 फीसद रिकवरी रेट था, वहीं शुक्रवार को 86.8 फीसद रिकवरी रेट था. अब शनिवार को और सुधार होकर 87.9 फीसद हो गया. प्रदेश में मृत्यु दर 1.2 फीसद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.