लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के अधीन 9 कारागार अधीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है. इस तबादले से कई जिलों में स्थित कारागार की प्रशासनिक व्यवस्था बदली है.
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी की गई स्थानांतरण सूची में जिला कारागार एटा के अधीक्षक रहे राजीव शुक्ला को जेल अधीक्षक बरेली बनाया गया हैं. वहीं भीमसेन मुकुंद को फतेहगढ़ जेल अधीक्षक बनाया गया है. भीमसेन मुकुंद मऊ की जिला कारागार में तैनात थे.
इसी क्रम में विजय विक्रम सिंह को जेल अधीक्षक बरेली से हटाकर बांदा जेल अधीक्षक बनाया गया है. बांदा में तैनात रहे अरुण कुमार सिंह सम्पूर्णानंद को कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ स्थानांतरित किया गया है. फतेहगढ़ जिला कारागार के अधीक्षक रहे रामधनी को इटावा जेल अधीक्षक का प्रभार दिया गया है. केंद्रीय कारागार नैनी के अधीक्षक अमित चौधरी को एटा की जिला कारागार का अधीक्षक बनाया गया है.
इसे पढ़ें- लखीमपुर कांड के 41 दिन बाद हटाए गए एसपी, लखनऊ से भेजा जा रहा तेजतर्रार अफसर
मुरादाबाद जिला कारागार के अधीक्षक रहे सुश्री कोमल मंगलानी को मैनपुरी जेल अधीक्षक की कमान सौंपी गई है. जिला कारागार लखनऊ के अधीक्षक रहे अभिषेक चौधरी को सिद्धार्थनगर जनपद में जेल अधीक्षक का कार्यभार दिया गया है. जिला कारागार बलिया के अधीक्षक रहे लाल रत्नाकर को मऊ जेल का भी चार्ज दिया गया है.
आदेश में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सभी स्थानांतरित जेल अधीक्षकों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं. जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए संबंधित अधीक्षकों को अपना कार्यभार अधीनस्थ अधिकारी को सौंपकर नवीन तैनाती के स्थान के लिए तुरंत जाना होगा.
5 PPS अफसरों के ट्रांसफर
इसके अलावा 5 PPS अफसरों का भी तबादला किया गया है. इसमें 4 DSP और 1 ASP शामिल हैं. DSP इंदु सिद्धार्थ मुरादाबाद से अलीगढ़, DSP आशुतोष तिवारी प्रयागराज एयरपोर्ट सुरक्षा से मुरादाबाद, DSP मनीष यादव मुरादाबाद से प्रयागराज एयरपोर्ट सुरक्षा, DSP आलोक कुमार अग्रहरि CBCID लखनऊ से मुरादाबाद और ASP अखिलेश भदौरिया SP यातायात अलीगढ़ से ASP मुरादाबाद ट्रान्सफर किया गया है. स्थानांतरण सूची में शामिल एकमात्र अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया को पुलिस अधीक्षक यातायात अलीगढ़ से अपर पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद भेजा गया है. स्थानांतरित अफसरों को तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप