लखनऊ : सूबे की लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस (Police commissionerate Lucknow) को जल्द नयी सौगात मिलेगी. इलाके में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (Lucknow Police Commissioner DK Thakur) ने लखनऊ (Lucknow) में पांच नये थाने (5 New Police Station) बनाने का प्रस्ताव पुलिस महानिदेशक मुख्यालय भेजा था. जुलाई प्रथम सप्ताह में डीजीपी मुख्यालय ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द लखनऊ को पांच नये थानों (5 New Police Station) की सौगात मिलेगी.
प्रस्तावित नये थाने -
1. काकोरी थाना क्षेत्र की कटौती कर नया थाना बनाया जाएगा. इसमें दुबग्गा और उसके आसपास के इलाके को काटकर नया थाना बनाये जाने का प्रस्ताव भेजा गया है.
2. सरोजनीनगर से बिजनौर और उसके आसपास के इलाके को काट कर एक नया थाना स्थापित किया जाएगा.
3. चिनहट से बीबीडी और बाराबंकी बॉर्डर के इलाके को जोड़कर नया थाना बनाया जाना प्रस्तावित है.
4. हसनगंज के मदेयगंज और उसके आसपास के इलाके को काटकर नया थाना बनाया जाएगा.
5. मड़ियांव के शेरपुर, अजीजनगर का कुछ हिस्सा और घैला के इलाके को मिलाकर वहां एक नया थाना बनाया जाना प्रस्तावित है.
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (Lucknow Police Commissioner DK Thakur) ने बताया कि बढ़ती हुई आबादी और अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर में नये थाने बनाने का फैसला लिया गया है. फिलहाल 5 नये थाने बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने बताया कि हाल ही में थानावार आबादी बढ़ने वाले इलाकों को चिह्नित करने के साथ ही वहां के अपराध का ग्राफ देखा गया है. शहर के काकोरी, सरोजनीनगर, चिनहट, हसनगंज और मड़ियांव थाना इलाके में जनसंख्या में काफी वृद्धि हुई है. साथ ही अपराध का ग्राफ भी कुछ हद तक बढ़ा है. उन्होंने बताया कि इन दोनों बिंदुओं को देखते हुए इन थानों के कुछ इलाके को काटकर नये थाने बनाये जाने की आवश्यकता सामने आयी. शासन से नये थानों को बनाये जाने की अनुमति मिलते ही आगे का काम शुरू हो जाएगा.
राजधानी में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने से कुछ माह पहले ही पीजीआई और गोसाईंगंज के कुछ इलाके को काटकर सुशांत गोल्फ सिटी और चिनहट व गोमतीनगर के कुछ हिस्से को काटकर गोमतीनगर विस्तार थाना बनाया गया था. इससे पहले बीएसपी शासनकाल में शहर में गौतमपल्ली, विभूतिखंड, पारा, जानकीपुरम और इंदिरानगर थाने का गठन किया गया था.
इसे भी पढ़ें - Lucknow: अपराधियों पर योगी सरकार सख्त, गैंगस्टर के आरोपियों की 15 अरब 74 करोड़ की संपत्तियां जब्त