ETV Bharat / state

लखनऊः सिविल अस्पताल में 5 घंटे बत्ती गुल, इमरजेंसी में रहा अफरा तफरी का माहौल

यूपी की राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में आज लगभग 5 घंटे तक बत्ती गुल रही. इसकी वजह से सिविल अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर कोरोना वायरस मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भी मरीजों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं सिविल अस्पताल के जिम्मेदारों का कहना है कि लोकल फाल्ट की वजह से सिविल अस्पताल में बिजली की समस्या बनी रही.

सिविल अस्पताल में बिजली कटी
सिविल अस्पताल में बिजली कटी
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 8:44 PM IST

लखनऊः जिले के सिविल अस्पताल में आज लगभग 5 घंटे तक बत्ती गुल रही. इसकी वजह से सिविल अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर के कोरोना वायरस मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भी मरीजों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं सिविल अस्पताल के जिम्मेदारों का कहना है कि लोकल फाल्ट की वजह से सिविल अस्पताल में बिजली की समस्या बनी रही.

सिविल अस्पताल के इमरजेंसी में करीब 5 घंटे बिजली गुल रही. बिजली न आने की वजह से इमरजेंसी से लेकर कोरोना मरीजों के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार लोकल फाल्ट के कारण सिर्फ इमरजेंसी वार्ड की बिजली को काटा गया था. लखनऊ के हजरतगंज में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में दोपहर 12:00 बजे से शाम करीब 5:00 बजे तक बिजली गुल रही.

इस दौरान इमरजेंसी से लेकर के आइसोलेशन में भर्ती मरीजों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं बिजली गुल होने की वजह से पैथोलॉजी की सभी जांच कुछ समय के लिए प्रभावित रहीं. वह बिजली को ठीक करने के दौरान जनरेटर में भी तकनीकी दिक्कतों की वजह से बिजली सप्लाई नहीं हो सकी. मास्टर लाइन में फॉल्ट की वजह से दिक्कत पैदा हुई है. बिजली विभाग की ओर से कोई दिक्कत नहीं हुई है.

सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नंदा ने बताया पिछले कुछ दिनों से लाइट में दिक्कत आ रही थी. इसको ठीक कराया जा रहा है. जरूरी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया इससे पहले ऑपरेशन थिएटर पैथोलॉजी जरूरी काम पूरे कर लिए गए थे. मरीजों को इस दौरान थोड़ी मुश्किल जरूर हुई, लेकिन फाल्ट को ठीक करना जरूरी था.

लखनऊः जिले के सिविल अस्पताल में आज लगभग 5 घंटे तक बत्ती गुल रही. इसकी वजह से सिविल अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर के कोरोना वायरस मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भी मरीजों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं सिविल अस्पताल के जिम्मेदारों का कहना है कि लोकल फाल्ट की वजह से सिविल अस्पताल में बिजली की समस्या बनी रही.

सिविल अस्पताल के इमरजेंसी में करीब 5 घंटे बिजली गुल रही. बिजली न आने की वजह से इमरजेंसी से लेकर कोरोना मरीजों के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार लोकल फाल्ट के कारण सिर्फ इमरजेंसी वार्ड की बिजली को काटा गया था. लखनऊ के हजरतगंज में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में दोपहर 12:00 बजे से शाम करीब 5:00 बजे तक बिजली गुल रही.

इस दौरान इमरजेंसी से लेकर के आइसोलेशन में भर्ती मरीजों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं बिजली गुल होने की वजह से पैथोलॉजी की सभी जांच कुछ समय के लिए प्रभावित रहीं. वह बिजली को ठीक करने के दौरान जनरेटर में भी तकनीकी दिक्कतों की वजह से बिजली सप्लाई नहीं हो सकी. मास्टर लाइन में फॉल्ट की वजह से दिक्कत पैदा हुई है. बिजली विभाग की ओर से कोई दिक्कत नहीं हुई है.

सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नंदा ने बताया पिछले कुछ दिनों से लाइट में दिक्कत आ रही थी. इसको ठीक कराया जा रहा है. जरूरी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया इससे पहले ऑपरेशन थिएटर पैथोलॉजी जरूरी काम पूरे कर लिए गए थे. मरीजों को इस दौरान थोड़ी मुश्किल जरूर हुई, लेकिन फाल्ट को ठीक करना जरूरी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.