लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यूपी ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से स्वयं सहायता समूह बनाकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाए जाने की तारीफ कर चुके हैं. यूपी ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, बुंदेलखंड क्षेत्र में दुग्ध बेचने के लिए महिलाओं ने प्रोडयूसर कंपनी का गठन किया है. जो बुंदेलखंड के 600 सुदूर जनपदों में एनडीएस के सहयोग से डेयरी परियोजना के तहत 3600 स्वयं सहायता समूह की 48 हजार महिलाएं को बालिनी मिल्क प्रोडयूसर कंपनी से जोड़ कर गया 21 हजार लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन कर रही हैं.
महिलाओं को सोलर लैंप से होगी दस करोड़ की आय
यूपी राज्य ग्रामीण मंत्रालय की ओर से आईआईटी मुंबई एवं एनर्जी एफिशियंसी सर्विस की ओर से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सोलर कैंपस का निर्माण कराकर छात्रों को दिया जा रहा है. इससे महिलाओं को करीब दस करोड़ रुपये की आय होगी. अब तक एक हजार से अधिक समूहों की महिलाओं को सोलर लैंप बनाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. महिलाओं द्वारा अब तक 27.99 लाख सोलर स्टडी लैंप बनाकर दिए जा चुके हैं. इससे 4 हजार से अधिक परिवारों को फायदा हुआ है. इसके अलावा कृषि विभाग महिलाओं को फार्म मशीनरी बैंक योजना से जोड़ कर उनको कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध करा रहा है. अब तक 132 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की जा चुकी है.
बताते चलें कि प्रदेश सरकार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करने में लगी है. यही कारण है कि लगातार इन महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे इनकी आय में वृद्धि हो सके.