लखनऊ: बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी संस्थान में मरकज से आए जमातियों समेत कई बार में लाए गए 110 लोगों को क्वारेन्टाइन में रखा गया था. इससे पहले इसी संस्थान में क्वारेन्टाइन में रखे गए जमातियों में सहारनपुर के 36, जयपुर के 3, फरीदाबाद हरियाणा के 2, असम के तीन लोगों की कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर राम सागर मिश्र 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में आइसोलेट किया गया था. यहां इनका इलाज चल रहा है.
निजी संस्थान में क्वारेन्टाइन में रखे गए 98 लोगों की शनिवार को 14 दिन की क्वारेन्टाइन अवधि पूरी हो रही थी. तीन दिन पहले ही इनके सैंपल दूसरी बार केजीएमयू भेजे गए थे. सीएचसी के अधीक्षक डॉ. केडी मिश्रा ने बताया कि 48 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, इन लोगों को इंट्रीगल यूनिवर्सिटी में आइसोलेशन में रखा जाएगा. वहीं दूसरी ओर राम रागर मिश्र 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के मीडिया प्रभारी फिजीशियन डॉ. गिरीश पांडे ने बताया कि उनके अस्पताल में आइसोलेशन में 60 मरीजों की क्षमता है, जबकि 62 मरीज भर्ती हैं.
48 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- जीसीआरजी कॉलेज में क्वारेन्टाइन में रखे गए 98 लोगों की 18 अप्रैल को पूरी हो रही थी क्वारेन्टाइन अवधि.
- तीन दिन पहले क्वारेन्टाइन में रखे गए लोगों में से 48 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव.
- सीएचसी अधीक्षक के मुताबिग इंट्रीगल यूनिवर्सिटी में सभी को किया जाएगा आइसोलेट.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा