लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में और कमी आई है. सोमवार को सभी सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में 4,726 बेड खाली रहे, जबकि आसपास के जिलों के मरीज भी बड़ी संख्या में जिला अस्पतालों से रेफर होकर लखनऊ आ रहे हैं. लोहिया संस्थान एसपीजीआई, बलरामपुर अस्पताल, और केजीएमयू में ऑक्सीजन और वेंटfलेटर वाले खाली बेडों की संख्या बढ़ी है.
सभी सरकारी अस्पतालों में खाली हैं बेड
कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए तीनों कैटेगरी के सरकारी अस्पतालों में बेड की पर्याप्त उपलब्धता है. डीआरडीओ द्वारा निर्मित अटल बिहारी वाजपेयी कोविड हॉस्पिटल में 136 बेड खाली हैं, तो डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में 168, इंट्रीगल मेडिकल कॉलेज में 301 बेड खाली हैं. बलरामपुर अस्पताल में आधे से अधिक यानी 259 बेड रिक्त हैं. नार्दन रेलवे के अस्पताल में भी 109 बेड खाली हैं. संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भी सभी कैटेगरी में 137 बेड, राम सागर मिश्रा अस्पताल में 65, कैरियर मेडिकल कॉलेज में 128 बेड उपलब्ध है. इसके अलावा टीएसएम मेडिकल कॉलेज में 232, लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में 178, हेरिटेज हॉस्पिटल में 50, प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में 218, एरा मेडिकल कॉलेज में 339, कैंसर इंस्टीट्यूट में 16, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में 403, यूपी कोविड हॉस्पिटल में 248 बेड रिक्त हैं.
निजी अस्पतालों में भी है हर कैटेगरी में बेड की उपलब्धता
अधिकांश निजी अस्पताल के बेड कोविड मरीजों के लिए खाली हैं. अपेक्स हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में 25, सीएनएस हॉस्पिटल में 36, एडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल में 16, साईं हॉस्पिटल में 19, टेंडर पाम हॉस्पिटल में 16, जीसीआरजी मेमोरियल हॉस्पिटल में 31, फहमिना हॉस्पिटल में 12, वागा हॉस्पिटल में 15, एसएचएम हॉस्पिटल में 11, आस्था हॉस्पिटल में 07, चंदन हॉस्पिटल में 02, मेदांता हॉस्पिटल में 07, राधा कृष्ण हॉस्पिटल में 20, राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल में 65, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल में 35, श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल में 14, अथर्व हॉस्पिटल में 49, संजीवनी हॉस्पिटल में 21, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल में 99, वात्सल्य मेडिकल सेंटर में 08, लखनऊ मेट्रो हॉस्पिटल में 39, निशात मेडिकल हॉस्पिटल में 11, डॉक्टर ओपी चौधरी हॉस्पिटल में 66, अल्टिस हॉस्पिटल में 32, किंग हॉस्पिटल में 26, रॉकलैंड अस्पताल में 32, बाबा अस्पताल में 23, अपराजिता हॉस्पिटल में 20, कामाख्या हॉस्पिटल में 35, चरक हॉस्पिटल में 34, आरएसडी समर्पण हॉस्पिटल में 09, जगरानी हॉस्पिटल में 23, शताब्दी हॉस्पिटल में 35, विद्या हॉस्पिटल में 93, सन हॉस्पिटल में 43, शिवा हॉस्पिटल में 13, मेक वेल हॉस्पिटल में 32, उर्मिला हॉस्पिटल में 24, आरआर सिन्हा हॉस्पिटल में 322, सुषमा हॉस्पिटल में 17, राजधानी हॉस्पिटल में 15, विवेकानंद पॉली क्लिनिक में 38, कोवा हास्पिटल में 27, मेडिकल केयर सेंटर में 17, विनायक ट्रामा सेंटर में 28 और जेपी हॉस्पिटल में 27, अपोलोमेडिक्स में 15 बेड और नोवा अस्पताल में 09 बेड रिक्त हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ : दोस्तों को अंतिम मैसेज 'गुड बाय भाई' भेजकर पार्थ ने की खुदकुशी, आरोपियों से आज होगी पूछताछ
सहारा और मिडलैंड अस्पताल में नहीं खाली है कोई बेड
राजधानी के अस्पतालों में सिर्फ सहारा अस्पताल और मिडलैंड अस्पताल में ही रविवार को कोई बेड रिक्त नहीं है. सहारा अस्पताल में कुल 80 बेड हैं.