लखनऊ : विदा लेते साल में उत्तर प्रदेश के 47 आईपीएस अधिकारियों (47 IPS officers of UP Police) को पदोन्नति की सौगात मिली. शनिवार को गृह विभाग ने आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति सूची जारी की. चार अलग-अलग पदोन्नति आदेश में कुल 47 आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं. आईजी भगवान स्वरूप श्रीवास्तव और अमित चंद्रा को अपर पुलिस महानिदेशक पदोन्नत किया गया. इन सभी अधिकारियों को सरकार द्वारा उच्च वेतनमान भी दिया गया है. एडीजी पद की अधिक रिक्तियां न होने के कारण 1998 बैच के सिर्फ दो ही अधिकारियों को पदोन्नति मिल सकी है.
गृह विभाग की लिस्ट में 6 पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) को आईजी के पद पर प्रोन्नति दी गई है, इनमें राम कुमार भारद्वाज, उपेंद्र अग्रवाल, जे रविंद्र गौड़, दीपक कुमार, सुभाष चंद्र दुबे व अखिलेश कुमार शामिल हैं, वहीं 8 एसपी रैंक के अधिकारियों को उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पर पदोन्नति मिली है. इनमें केशव कुमार चौधरी, अजय कुमार साहनी, अनीस अहमद अंसारी, अखिलेश चौरसिया, एस चिनप्पा, दिनेश कुमार पी, मुनिराज जी और बबलू कुमार शामिल हैं.
गृह विभाग ने 31 आईपीएस अधिकारियों के सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है, इसमें कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरीश चंदर, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, सत्येंद्र कुमार, राठौड़ किरीट कुमार, शिव हरी मीणा, शैलेश कुमार यादव, मिर्जा मंजर बेग, राहुल राज, शफीक अहमद, राधेश्याम, कल्पना सक्सेना, जयप्रकाश, सुरेश्वर, रामजी सिंह यादव, संजय सिंह, रामकिशन, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नारायण, मनीराम सिंह, किरण यादव, सुरेंद्र बहादुर, शहाब रशीद खान, एस आनंद व राजीव नारायण मिश्रा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हो सकते हैं राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री, ये है तैयारी