कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 4,677 नए मामले, 63 की मौत - 24 घंटे में कोरोना से 63 संक्रमितों की मौत
यूपी में पिछली 24 घंटों में कोरोना के 4,677 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49,288 है.
लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 4,677 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 63 संक्रमितों की मौत हो गई है. कोरोना से प्रदेश में अब तक 2,987 संक्रमितों की मौत हो गई है. फिलहाल यूपी में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 49,288 है.
यह भी पढ़ें- बार-बार हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल कितना सुरक्षित!
अगर बात प्रदेश की राजधानी की करें तो यहां 24 घंटें में कोरोना के 749 नए मरीज मिले हैं. वहीं कानपुर में 266 नए संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही गोरखपुर और प्रयागराज में 198 नए मामले सामने आए हैं. सोमवार को 4,494 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना को हराने वाले पूर्व संक्रमितों की संख्या 1,40,107 पहुंच गई है.