लखनऊ: यूपी में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है. रविवार की सुबह कुल 467 संक्रमित मरीज मिले. प्रदेश में बीते शनिवार को 1100 संक्रमित केस आए थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3 लाख 10 हजार कोविड टेस्ट हुए. दावा है कि यूपी 5 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला पहला और अकेला राज्य है. अब सिर्फ मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर में 600 से ज्यादा सक्रिय मामले बचे हैं. इनके अलावा अन्य सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हैं.
97.7 फीसद हुआ रिकवरी रेट
प्रदेश में मरीजों का रिकवरी रेट 97.7 फीसद पहुंच गया है. राज्य में 24 घंटे में जहां पॉजिटिविटी रेट 0.4 फीसद रहा, वहीं कुल पॉजिटिविटी रेट 3.2 फीसद है. वर्तमान में प्रदेशभर में मात्र 17 हजार 944 एक्टिव केस हैं. इसमें से 12 हजार 981 संक्रमित होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 92 फीसद घटकर 22 हजार 877 रह गई है. वहीं मार्च में रिकवरी रेट जहां 98.2 फीसदी था. जो अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गया. वर्तमान में वह रिकवरी रेट 97.7 फीसदी हो गया है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 1.14 लाख नए मामले, 2677 मौतें
कोरोना से जंग में यूपी का अहम पड़ाव
प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज मिल चुकी है. 18-44 आयु वर्ग के 30 लाख से अधिक युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है. शनिवार को प्रदेशभर में 24 घंटे में 1100 नए मामले आए थे और 2,446 डिस्चार्ज हुए थे.
- ओवरऑल पॉजिटिव रेट- 3.3 प्रतिशत
- रिकवरी रेट- 97.7 प्रतिशत
- टेस्ट- 3,09,674
- कुल टेस्ट- 5,13,42,537
- टोटल वैक्सीन लगी- 2 करोड़ 2लाख 34 हज़ार 598
- युवाओं को वैक्सीन- 31,24,260