लखनऊः कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर यूपी के लिए रविवार थोड़ा राहत भरा रहा. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. रविवार की सुबह केवल 458 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 3 लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मौत हुई है. जबकि बात राजधानी लखनऊ की करें तो 64 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राजधानी में कोरोना टेस्ट लैब बढ़ा दी गई है. 20 आरटीपीसीआर और मशीन लग गई है. 1.5 लाख रोज टेस्ट से बढ़कर अब 3.5 लाख रोज टेस्ट तक होने लगे हैं. वहीं बच्चों के इलाज के लिए पीजीआई-केजीएमयू ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है.
कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की तैयारी
यूपी में बनी एक्सपर्ट कमेटी ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका जताई है. दूसरी लहर में एकाएक कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ गया था. जिससे ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड का संकट हो गया था. लिहाजा तीसरी लहर से पहले ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाए जा रहे हैं. अस्पताल, मेडिकल कॉलेजों में वेंटीलेटर, बाई-पैप मशीन, हाईफ्लोनेजल कैनुला लगाए जा रहे हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक 80 हजार ऑक्सीजन सपोर्ट बेड तैयार हो गए हैं. ये आईसीयू-एचडीयू के बेड हैं.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2022 तक शाह-नड्डा संभालेंगे यूपी चुनाव की बागडोर
बेडों की संख्या में की गई कमी
लखनऊ के कोविड अस्पतालों में बेडों की संख्या में कमी कर दी गई है. मरीजों की संख्या में कमी के चलते यह फैसला लिया गया है. नोडल अधिकारी डॉक्टर रोशन जैकब ने बताया कि पोस्ट कोविड मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड उपलब्ध हैं. इसमें ऐसे मरीजों को भर्ती किया जाएगा. जिनका पिछले दो महीने के अन्दर की कोविड होने से सम्बन्धित आरटीपीसीआर, एन्टीजेन, एक्स-रे, सिटी स्कैन इत्यादि मौजूद हो.