लखनऊ: प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 455 नए पीड़ित मरीज मिले. जबकि 761 मरीज कोविड से ठीक हुए. इसके अलावा कोविड से अमेठी, संभल, बरेली और अंबेडकरनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई. बता दें कि मौजूदा समय में सक्रिय केस की संख्या 3239 पहुंच गई है. शुक्रवार को सबसे अधिकगौतम बुद्ध नगर में 74 पॉजिटिव मरीज मिले और लखनऊ में 57 कोविड मरीज मिले. इसके बाद तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 38 मरीज मिले. मेरठ में 6, कानपुर में 7, प्रयागराज में 2, आगरा में 7, वाराणसी में 6, गोरखपुर में 25 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि बिजनौर में 6 और रायबरेली में 11 संक्रमित मरीज मिले.
बीते गुरुवार को 510 मरीज मिले थे. 830 मरीज कोविड से ठीक हुए थे, जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हुई थी. बीते बुधवार को 627 मरीज मिले थे. वहीं, 934 मरीजों ने कोरोना का मात दिया था. बीते मंगलवार को 602 संक्रमित मरीज मिले थे. जबकि 1030 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जबकि दो मरीज की कोविड से मौत हो थी. बीते सोमवार को संक्रमित मरीजों में गिरावट दर्ज हुई थी. 369 संक्रमित मरीज मिले ह मिले थे. इसके अलावा 302 मरीज कोविड से ठीक भी हुए थे. बीते रविवार को 567 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं, 864 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. बीते शनिवार कोविड के 785 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं, 538 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जबकि दो मरीज की मौत कोविड से हो गई थी.
बीते शुक्रवार को 991 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं 772 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जबकि तीन संक्रमित मरीजों की कोविड से मौत हो गई थी. जबकि बीते गुरुवार को 840 संक्रमित मरीज मिले थे और 663 मरीज को कोविड से ठीक भी हुए थे. वहीं, बीते बुधवार को 910 कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और 613 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे थे. जबकि बुधवार को कोविड प्रदेश में चार मौतें भी हुई थी. ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को प्रदेश में 821 संक्रमित मरीज मिले थे जबकि 502 मरीज ठीक भी हुए थे. कोरोना आंकड़ों में देखा जा सकता है कि किस तरह से उतार-चढ़ाव बराबर लगा हुआ है.
शहर में कोरोना के लगातार बढ़ते केसों के बीच दो दिन में कोविड ग्राफ नीचे गिरा है. गुरुवार को 66 और शुक्रवार को 57 संक्रमित व्यक्ति मिले. वहीं, कोरोना से स्वास्थ्य होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. 125 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही शहर में कुल ऐक्टिव केसों की संख्या 565 हो गई है. जिन इलाकों में संक्रमित चिन्हित किए गए हैं उनमें सबसे ज्यादा संख्या चिनहट से 16, अलीगंज से नौ, सरोजनीनगर से सात, इन्दिरानगर से पांच, आलमबाग और सिल्वर जुबली से चार-चार केस मिले हैं. बाकी अन्य दूसरे क्षेत्रों से हैं.
आठ घंटे ठप रहा कोविड पोर्टल
कोविड पोर्टल शुक्रवार को करीब आठ घंटे तक ठप रहा, जिस कारण पूरे दिन कोविड रिपोर्ट नहीं चढ़ाई जा सकी. पोर्टल बंद होने से कोविड मरीजों की संख्या का पता नहीं चल पाया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पोर्टल की स्क्रीन पर ड्यू टू मेंटेनेंस लिख कर आ रहा था. वहीं, शाम पांच बजे तक पोर्टल को ठीक कराया गया, लेकिन उसके बाद भी बहुत कम स्पीड से चल रहा है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण ने बताया कि पोर्टल बंद पर रिपोर्ट नहीं चढ़ पाई थी. पांच बजे शुरु होने के बाद सभी रिपोर्ट अपडेट कर दी गई हैं.
कोरोना की जांच कराने वाले लोग गलत सूचनाएं दर्ज करा रहे हैं. मसलन नाम, पता से लेकर मोबाइल नंबर तक फार्म में गलत दर्ज कर रहे हैं. संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संक्रमितों से संपर्क करने का प्रयास करते हैं, पर उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही है. ऐसे में ये लोग संक्रमित लोगों से मिलते-जुलते हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.
रोजाना कोरोना के 50 से 100 मामले सामने आ रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में कोरोना की मुफ्त जांच हो रही है. जांच के लिए मरीजों से एक फार्म भराया जाता है. ताकि संक्रमण की पुष्टि होने पर मरीज से आसानी से संपर्क किया जा सके. इसका मकसद संपर्क में आए लोगों की जांच करना है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोग फार्म पर गलत सूचनाएं दर्ज कर रहे हैं. मोबाइल नंबर व पते ठीक नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में संक्रमितों से संपर्क करने में अड़चन आ रही है. गलत नंबर पर संपर्क करने से विवाद होता है.