लखनऊ: कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर यूपी में अलर्ट है. इसमें रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टॉप पर एंटीजेन टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं बाजार, माल, मिठाई दुकान आदि भीड़ भाड़ वाले स्थान पर फोकस टेस्टिंग शुरू हो गई है. इसके अलावा दस्तक अभियान के तहत बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों का घर-घर ब्योरा भी जुटाया जा रहा है. लखनऊ के एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक कोविड कंट्रोल रूम सक्रिय हो गया है. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों के नम्बर पर कॉल कर 14 दिन तक मॉनिटरिंग की जाएगी. शनिवार को मार्च माह में यूपी में सर्वाधिक मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 24 घन्टे में 442 मरीज रिकॉर्ड किए हैं.
मार्च में राज्य में कब-कितने केस
1 मार्च को 87 मरीज पाए गए. वहीं 2 मार्च को 105, 3 मार्च को 77, 4 मार्च को 119, 5 मार्च को 128, 6 मार्च को 131, 7 मार्च को 117, 8 मार्च को 103, 9 मार्च को 151, 10 मार्च को 128, 11 मार्च को 146, 12 मार्च को 167, 13 मार्च को 156, 14 मार्च को 178 ,15 मार्च को 151 मरीज 24 घंटे में राज्य में पाए गए. वहीं 16 मार्च को 228, 17 मार्च को 261, 18 मार्च को 321, 19 मार्च को 442 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 123 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं. प्रदेश में अब तक 8,758 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान शाम तक 75 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
राजधानी में 48 घंटे में कोरोना से दूसरी मौत
राजधानी में करीब तीन महीने बाद 24 घंटे में 115 नए मरीज मिलने और एक मरीज की मौत हो जाने से स्वास्थ्य विभाग की धड़कनें बढ़ गई हैं. शनिवार को लगातार 48 घंटों में होने वाली दूसरी मौत हैं. वहीं गत 20 दिनों में यह छठवीं मौत है. संक्रमण बढ़ने से डेडीकेटेड कोविड अस्पताल फिर से फुल होने लगे हैं. इनमें लोहिया कोविड अस्पताल शनिवार को लगभग फुल गया. कोविड संक्रमण घटने के बाद यहां मौजूदा वक्त में सिर्फ 50 बेड हैं. अब फिर से बेडों को बढ़ाए जाने की तैयारी है. शनिवार को लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या 550 तक पहुंच गई. कुल 22 मरीजों को छुट्टी दी गई और 11 को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सबसे ज्यादा केस आलमबाग में 15, गोमतीनगर 11, इंदिरानगर व तालकटोरा में 10-10 और महानगर में छह व जानकीपुरम, हसनगंज में पांच-पांच पॉजिटिव पाए गए. होटलों, दुकानों, बाजारों, स्कूलों व बाहरी यात्रियों के 7204 नमूने लिए गए.