लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट आ रही है. सोमवार सुबह 410 नए मामले सामने आए, जबकि पांच मरीजों की मौत हो गई. फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी.
रविवार को 24 घंटे में 3 लाख 10 हजार टेस्ट किए गए. इस दौरान 1 हजार 165 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. मरीजों की संख्या में इतनी गिरावट मार्च के बाद आई है. साथ ही 2 हजार 446 मरीजों ने वायरस को हराया. वहीं 101 की जान चली गई. यह मरीज विभिन्न अस्पताल में भर्ती हैं.
97.7 फीसद पहुंची रिकवरी रेट
रविवार को मरीजों की रिकवरी रेट 97.7 फीसद हो गई है. साथ ही 24 घंटे में जहां राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.4 फीसद है, वहीं कुल पॉजिटीविटी रेट 3.2 फीसद है. वर्तमान में कुल 17 हजार 928 एक्टिव केस हैं.
इसे भी पढ़ें: 10 करोड़ प्रदेशवासियों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखकर किया जाए कार्य : सीएम योगी
लगातार घट रहे एक्टिव केस
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 95 फीसद घटकर 17 हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में रिकवरी रेट 97.7 फीसद हो गई है.