ETV Bharat / state

प्रदेश में मिले 4000 के करीब कोरोना मरीज, 11 गुना बढ़े सक्रिय मामले - यूपी में कोविड

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सक्रिय मामलों में 11 गुना बढ़ोत्तरी हो चुकी है. राजधानी के कोविड अस्पताल में आईसीयू फुल हो चुकी है.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 9:40 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है. हर रोज हजारों की तादाद में मरीज आ रहे हैं. अब 75 जनपदों में वायरस तेजी से फैल रहा है. इसमें लखनऊ टॉप पर है. सोमवार को पूरे राज्य में एलडीए अभियंता समेत 3,999 संक्रमित मरीज पाए गए.

31 मरीजों की मौत
राज्य में रविवार को 4164 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 31 मरीजों की मौत हो गई. ऐसे ही सोमवार को एक लाख 61 हजार 270 टेस्ट किए गए. इसमें 84 हजार आरटीपीसीआर जांच हुई हैं. 24 घंटे में 3,999 में वायरस की पुष्टि हुई. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ गई है. अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22,820 हो गई है. यह एक मार्च से 11 गुना हो गई है. एक्टिव मरीजों में 12,390 मरीज होमआइसोलेशन में हैं. साथ ही राज्य में साढ़े छह हजार के करीब कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसमें लखनऊ में 1200 के करीब कंटेनमेंट जोन हैं.

लखनऊ में टॉप पर संक्रमण, भर्ती मुश्किल
सोमवार को वायरस 75 जनपदों में पहुंच गया है. संक्रमण में लखनऊ टॉप पर है. 24 घंटे में 1133 मरीज पाए गए. यहां के सरकारी कोविड अस्पताल लेवल-थ्री के आईसीयू बेड फुल हो गए. ऐसे में गंभीर मरीजों को शाम को निजी कोविड अस्पताल शिफ्ट किया गया. गत वर्ष सितम्बर में जहां कोविड पीक पर रहा, वहीं इस बार अप्रैल में ही वायरस का प्रकोप लौटता दिख रहा है.

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी का निर्देश, कोविड अस्पतालों में बढ़ाई जाएगी बेडों की संख्या

प्रदेश में 13 की मौत, लखनऊ में पांच की गई जान
प्रदेश में सोमवार 13 मरीजों की मौत हो गई. इसमें लखनऊ में पांच की जान गई. कानपुर में 208, प्रयागराज 479, वाराणसी में 337, गोरखपुर में 102 मरीज पाए गए.

इंदिरानगर-गोमती नगर में फिर फैला संक्रमण
शहर के इंदिरा नगर-गोमती नगर में कोरोना फिर भयावह रूप ले रहा है. सोमवार को इंदिरा नगर में 71, आलमबाग में 41, रायबरेली रोड के 32, महानगर के 34 , हजरतगंज के 42,अलीगंज के 37, तालकटोरा के 51 , गोमती नगर के 78, चौक 55 , आशियाना 43, मड़ियाव 31,विकास नगर 36 ,हसनगंज 25 चिनहट 24, जानकीपुरम 31, ठाकुरगंज के 22 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. 198 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन किया गया. देर शाम तक 98 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है. शेष 100 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए सहमति जताई गई.

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है. हर रोज हजारों की तादाद में मरीज आ रहे हैं. अब 75 जनपदों में वायरस तेजी से फैल रहा है. इसमें लखनऊ टॉप पर है. सोमवार को पूरे राज्य में एलडीए अभियंता समेत 3,999 संक्रमित मरीज पाए गए.

31 मरीजों की मौत
राज्य में रविवार को 4164 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 31 मरीजों की मौत हो गई. ऐसे ही सोमवार को एक लाख 61 हजार 270 टेस्ट किए गए. इसमें 84 हजार आरटीपीसीआर जांच हुई हैं. 24 घंटे में 3,999 में वायरस की पुष्टि हुई. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ गई है. अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22,820 हो गई है. यह एक मार्च से 11 गुना हो गई है. एक्टिव मरीजों में 12,390 मरीज होमआइसोलेशन में हैं. साथ ही राज्य में साढ़े छह हजार के करीब कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसमें लखनऊ में 1200 के करीब कंटेनमेंट जोन हैं.

लखनऊ में टॉप पर संक्रमण, भर्ती मुश्किल
सोमवार को वायरस 75 जनपदों में पहुंच गया है. संक्रमण में लखनऊ टॉप पर है. 24 घंटे में 1133 मरीज पाए गए. यहां के सरकारी कोविड अस्पताल लेवल-थ्री के आईसीयू बेड फुल हो गए. ऐसे में गंभीर मरीजों को शाम को निजी कोविड अस्पताल शिफ्ट किया गया. गत वर्ष सितम्बर में जहां कोविड पीक पर रहा, वहीं इस बार अप्रैल में ही वायरस का प्रकोप लौटता दिख रहा है.

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी का निर्देश, कोविड अस्पतालों में बढ़ाई जाएगी बेडों की संख्या

प्रदेश में 13 की मौत, लखनऊ में पांच की गई जान
प्रदेश में सोमवार 13 मरीजों की मौत हो गई. इसमें लखनऊ में पांच की जान गई. कानपुर में 208, प्रयागराज 479, वाराणसी में 337, गोरखपुर में 102 मरीज पाए गए.

इंदिरानगर-गोमती नगर में फिर फैला संक्रमण
शहर के इंदिरा नगर-गोमती नगर में कोरोना फिर भयावह रूप ले रहा है. सोमवार को इंदिरा नगर में 71, आलमबाग में 41, रायबरेली रोड के 32, महानगर के 34 , हजरतगंज के 42,अलीगंज के 37, तालकटोरा के 51 , गोमती नगर के 78, चौक 55 , आशियाना 43, मड़ियाव 31,विकास नगर 36 ,हसनगंज 25 चिनहट 24, जानकीपुरम 31, ठाकुरगंज के 22 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. 198 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन किया गया. देर शाम तक 98 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है. शेष 100 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए सहमति जताई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.