लखनऊः सघन चेकिंग अभियान के दौरान चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस को 40 संदिग्ध वाहन मिले. इसको लेकर लखनऊ पुलिस सक्रियता से जांच कर रही है. 15 अगस्त को ध्यान रखते हुए चेकिंग को लेकर जेसीपी नवीन अरोड़ा ने निर्देश दिए थे.
जॉइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चारबाग रेलवे स्टेशन के पास सघन चेकिंग के दौरान लखनऊ पुलिस को 40 संदिग्ध वाहन मिले हैं, जो करीब 6 महीने से पार्किंग स्थल में खड़े किए गए थे. इन वाहनों के स्वामित्व का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. इन वाहनों को लेकर लखनऊ पुलिस जांच में जुट गई है. शंका जताई जा रही है कि इन वाहनों का आपराधिक घटनाओं से कहीं कनेक्शन तो नहीं है.
ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान 40 संदिग्ध वाहन पकड़े गए हैं. राजधानी लखनऊ के सभी बॉर्डर सील किए जा रहे हैं. लखनऊ में वाहनों की चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.