ETV Bharat / state

बीबीएयू में स्नातक की 40 प्रतिशत सीटें खाली, मेरिट में शामिल छात्रों को 20 नवंबर तक जमा करना होगा शुल्क - सातवीं मेरिट जारी

लखनऊ के रायबरेली रोड पर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के स्नातक कोर्सों की खाली सीटों को भरने के लिए बुधवार को सातवीं मेरिट जारी की गई है. मेरिट में शामिल छात्रों को 20 नवंबर तक शुल्क जमाकर प्रवेश की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा.

dfgdfg
dff
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 2:25 PM IST

लखनऊ : लखनऊ के रायबरेली रोड पर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के स्नातक कोर्सों की खाली सीटों को भरने के लिए बुधवार को सातवीं मेरिट जारी की गई है. मेरिट में शामिल छात्रों को 20 नवंबर तक शुल्क जमाकर प्रवेश की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि 6 राउंड की काउंसलिंग के बाद भी स्नातक के सभी कोर्सों को मिलाकर करीब 40 प्रतिशत सीटें खाली हैं. अगर सातवीं काउंसलिंग के बाद भी सीटें नहीं भरीं, तो विश्वविद्यालय प्रशासन 24-25 नवंबर को स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन करेगा. वहीं दूसरी और विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार से प्रवेश पा चुके छात्रों का सत्र शुरू कर दिया है.


विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर रिपुसूदन सिंह ने बताया कि सातवीं मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र 20 नवंबर तक शुल्क जमा करा सकते हैं. इसके अलावा जिन छात्रों का प्रवेश हो चुका है, उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी उनके विभागों में शुरू कर दी गई है. छात्र डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के बाद अपनी क्लासेस शुरू कर सकते हैं. प्रोफेसर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्नातक के विभिन्न कोर्सों में करीब 40 प्रतिशत अधिक सीटें खाली रह गई हैं. कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी यदि किसी कारण से प्रवेश के लिए पंजीकरण नहीं कर सके हैं तो वह स्नातक पाठ्यक्रम (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएएलएलबी) विषयों में दाखिले के लिए 24 और 25 नवंबर को स्पॉट काउंसलिंग में शामिल होकर प्रवेश ले सकते हैं. इसके अलावा परास्नातक के करीब 20 परसेंट सीटें खाली हैं. उनको भरने के लिए 28, 29 व 30 नवंबर को स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा. बगैर रजिस्ट्रशन वाले छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करके संबंधित कटऑफ अनुसार प्रवेश ले सकते हैं.


इसके अलावा उच्च विद्यालय के विभिन्न हॉस्टलों के आवंटन की सूची भी जारी कर दी गई है. प्रोफेसर रिपुसूदन सिंह ने बताया कि जिन छात्रों का नाम हॉस्टल आवंटन सूची में है वह फीस जमाकर आगे की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि हॉस्टल की कुछ सीटों को रिजर्व रखा गया है. जिससे आगे होने वाली प्रवेश प्रक्रिया में शामिल छात्रों को हॉस्टल का विकल्प दिया जा सके.

यह भी पढ़ें : कानपुर विश्वविद्यालय के VC प्रो विनय पाठक की गिरफ्तारी के लिए STF ने गठित की टीम

लखनऊ : लखनऊ के रायबरेली रोड पर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के स्नातक कोर्सों की खाली सीटों को भरने के लिए बुधवार को सातवीं मेरिट जारी की गई है. मेरिट में शामिल छात्रों को 20 नवंबर तक शुल्क जमाकर प्रवेश की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि 6 राउंड की काउंसलिंग के बाद भी स्नातक के सभी कोर्सों को मिलाकर करीब 40 प्रतिशत सीटें खाली हैं. अगर सातवीं काउंसलिंग के बाद भी सीटें नहीं भरीं, तो विश्वविद्यालय प्रशासन 24-25 नवंबर को स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन करेगा. वहीं दूसरी और विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार से प्रवेश पा चुके छात्रों का सत्र शुरू कर दिया है.


विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर रिपुसूदन सिंह ने बताया कि सातवीं मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र 20 नवंबर तक शुल्क जमा करा सकते हैं. इसके अलावा जिन छात्रों का प्रवेश हो चुका है, उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी उनके विभागों में शुरू कर दी गई है. छात्र डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के बाद अपनी क्लासेस शुरू कर सकते हैं. प्रोफेसर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्नातक के विभिन्न कोर्सों में करीब 40 प्रतिशत अधिक सीटें खाली रह गई हैं. कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) में शामिल होने वाले अभ्यर्थी यदि किसी कारण से प्रवेश के लिए पंजीकरण नहीं कर सके हैं तो वह स्नातक पाठ्यक्रम (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएएलएलबी) विषयों में दाखिले के लिए 24 और 25 नवंबर को स्पॉट काउंसलिंग में शामिल होकर प्रवेश ले सकते हैं. इसके अलावा परास्नातक के करीब 20 परसेंट सीटें खाली हैं. उनको भरने के लिए 28, 29 व 30 नवंबर को स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा. बगैर रजिस्ट्रशन वाले छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करके संबंधित कटऑफ अनुसार प्रवेश ले सकते हैं.


इसके अलावा उच्च विद्यालय के विभिन्न हॉस्टलों के आवंटन की सूची भी जारी कर दी गई है. प्रोफेसर रिपुसूदन सिंह ने बताया कि जिन छात्रों का नाम हॉस्टल आवंटन सूची में है वह फीस जमाकर आगे की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि हॉस्टल की कुछ सीटों को रिजर्व रखा गया है. जिससे आगे होने वाली प्रवेश प्रक्रिया में शामिल छात्रों को हॉस्टल का विकल्प दिया जा सके.

यह भी पढ़ें : कानपुर विश्वविद्यालय के VC प्रो विनय पाठक की गिरफ्तारी के लिए STF ने गठित की टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.