लखनऊ: राजधानी के एसजीपीजीआई में अलग-अलग जिलों से 439 कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए आए थे. इनमें से 4 नमूनों में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है. संस्थान में इस वक्त 26 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भर्ती किए गए हैं.
एसजीपीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी लैब में 2 मई की शाम से लेकर 3 मई तक अंबेडकरनगर से 20, सुलतानपुर से 7, रामपुर से 141, अमेठी से 3, अमरोहा से 74, संभल से 7, मुरादाबाद से 100 और बिजनौर से 20 समेत 439 कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल आए थे. इनमें से मुरादाबाद से 2 और संभल से 2 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
संस्थान के कोविड-19 अस्पताल में वर्तमान में 26 मरीज भर्ती हैं. 2 संदिग्ध मरीज इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती हैं. 14 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है. वर्तमान में 10 कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीज आईसीयू में हैं, जिनमें से 3 मरीज आगरा से लाए गए हैं.
90 वर्षीय एक वृद्ध महिला मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. आगरा से लाई गई कोरोना संक्रमित 28 वर्षीय महिला की रविवार सुबह मृत्यु हो गई थी. वह किडनी रोग से पीड़ित थी और डायलिसिस पर चल रही थी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: SGPGI में 797 सैंपल की हुई जांच, 4 मिले कोरोना पॉजिटिव