लखनऊ: राजधानी में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सोमवार को कन्या के हाथों में मेहंदी लगी तो वहीं वर के सिर पर सेहरा सजा. ठाकुरगंज के भूहर स्थित जीआरएम लॉन में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 38 जोड़ों का विवाह और एक जोड़े का हुआ निकाह हुआ. इस मौके पर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल ने वर-वधू को आशीर्वाद व प्रमाण पत्र देकर उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए उन्हें बधाई भी दी. इस मौके पर वर-वधू को कपड़े, बर्तन सहित अन्य गृहस्थी का सामान भी दिया गया.
38 जोड़ों का विवाह और एक जोड़े का हुआ निकाह
समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 38 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह और अल्पसंख्यक समुदाय के एक जोड़े का निकाह हुआ. इस मौके पर विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन शुरू किया है. जैसे समाज के सभी वर्ग के परिवार की बेटियों की शादी धूमधाम से हो सके. उन्होंने कहा कि इस योजना से समाज को एक नई दिशा मिल सकेगी.
वधू के खाते में 35000 रुपये
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. योजना के तहत जोड़े को 51000 रुपये दिया जाते हैं. जिसमें 35000 रुपये वधू के बैंक खाते में जमा कराए जाते हैं. इसके अलावा 16000 रुपये कपड़े, खाना विवाह के साथ-साथ अन्य चीजों में खर्च किया जाता है.