लखनऊ : प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Urban Development and Energy Minister AK Sharma) ने शनिवार को 10 जिलों के अंतर्गत 10 निकायों के 24.53 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 114 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया. साथ ही सात जिलों के प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) के 3871 लाभार्थियों को आवास की चाबी भी प्रतीक स्वरूप सौपी. इस अवसर पर उन्होंने इन सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों को लोकार्पित कार्यों का लाभ जनता को शीघ्र उपलब्ध कराने तथा जो भी विकास कार्य पाइपलाइन में हो उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए.
जल निगम के फील्ड हास्टल लखनऊ से 10 जनपदों में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग कर कार्यों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपी. इस कार्यक्रम में सोनभद्र की पिपरी नगर पंचायत में सामुदायिक शौचालय, अन्त्येष्टि सहित 53 कार्यों को 476.87 लाख रुपये की लागत से किया गया. बलरामपुर की नगर पालिका परिषद बलरामपुर में कान्हा गौशाला सहित 12 कार्यों को 377.56 लाख रूपये की लागत से, कौशाम्बी की नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम का कार्यालय सहित 10 कार्यों को 353.96 लाख रुपये की लागत से, महराजगंज की नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में मीटिंग हाल सहित 09 कार्यों में 237.05 लाख रुपये की लागत से, जौनपुर की नगर पंचायत रामपुर में कार्यालय सहित 09 कार्यों को 236.59 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्य कराया गया.
उन्होंने बताया इसी प्रकार संभल की नगर पंचायत सिरसी में सामुदायिक केन्द्र सहित 06 कार्यों को 188.36 लाख रुपये, मिर्जापुर की नगर पालिका परिषद अहरौरा में सामुदायिक केंद्र सहित 06 कार्यों को 89.71 लाख रुपये, बदायूं की नगर पालिका परिषद उझानी में एरोबिक ड्रम कम्पोस्ट प्लान्ट सहित 04 कार्यों को 165.36 लाख रुपये, लखनऊ की नगर पंचायत बंथरा में कार्यालय सहित 04 कार्यों को 180.37 लाख रुपये तथा पीलीभीत जनपद की नगर पंचायत पकरिया में 147.86 लाख रुपये की लागत से कार्यालय का निर्माण कार्य कराया गया.
आवास योजना नगरीय के कुल 3871 लाभार्थियों को चाबी प्रदान की. इसमें बलरामपुर में 115, लखनऊ में 35, मिर्जापुर में 2019, सम्भल में 400, बदायूं में 547, जौनपुर में 115 तथा महराजगंज जनपद में 640 लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान की गई. उन्होंने विशेष रूप से जल निगम के अधिकारियों को पानी की पाइप डालने के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक करने के लिए भी कहा. साथ ही पेयजल आपूर्ति की नियमित रूप से जांच करने के भी निर्देश दिए. जिससे लोगों को पेट संबंधी बीमारियों से राहत मिले और गंदे पानी के मिलने पर तत्काल इसे रोका भी जा सके. बैठक में सचिव नगर विकास रंजन कुमार, निदेशक नगरीय निकाय नेहा शर्मा, निदेशक सूडा यशु रुस्तगी एवं विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
3871 लाभार्थियों को मिली प्रधानमंत्री आवास की चाबी, सच हुआ आशियाने का सपना - निदेशक नगरीय निकाय नेहा शर्मा
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को 10 जिलों के अंतर्गत 10 निकायों के 24.53 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 114 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया. साथ ही सात जिलों के प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) के 3871 लाभार्थियों को आवास की चाबी भी प्रतीक स्वरूप सौपी.
लखनऊ : प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Urban Development and Energy Minister AK Sharma) ने शनिवार को 10 जिलों के अंतर्गत 10 निकायों के 24.53 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 114 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया. साथ ही सात जिलों के प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) के 3871 लाभार्थियों को आवास की चाबी भी प्रतीक स्वरूप सौपी. इस अवसर पर उन्होंने इन सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों को लोकार्पित कार्यों का लाभ जनता को शीघ्र उपलब्ध कराने तथा जो भी विकास कार्य पाइपलाइन में हो उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए.
जल निगम के फील्ड हास्टल लखनऊ से 10 जनपदों में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग कर कार्यों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपी. इस कार्यक्रम में सोनभद्र की पिपरी नगर पंचायत में सामुदायिक शौचालय, अन्त्येष्टि सहित 53 कार्यों को 476.87 लाख रुपये की लागत से किया गया. बलरामपुर की नगर पालिका परिषद बलरामपुर में कान्हा गौशाला सहित 12 कार्यों को 377.56 लाख रूपये की लागत से, कौशाम्बी की नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम का कार्यालय सहित 10 कार्यों को 353.96 लाख रुपये की लागत से, महराजगंज की नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में मीटिंग हाल सहित 09 कार्यों में 237.05 लाख रुपये की लागत से, जौनपुर की नगर पंचायत रामपुर में कार्यालय सहित 09 कार्यों को 236.59 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्य कराया गया.
उन्होंने बताया इसी प्रकार संभल की नगर पंचायत सिरसी में सामुदायिक केन्द्र सहित 06 कार्यों को 188.36 लाख रुपये, मिर्जापुर की नगर पालिका परिषद अहरौरा में सामुदायिक केंद्र सहित 06 कार्यों को 89.71 लाख रुपये, बदायूं की नगर पालिका परिषद उझानी में एरोबिक ड्रम कम्पोस्ट प्लान्ट सहित 04 कार्यों को 165.36 लाख रुपये, लखनऊ की नगर पंचायत बंथरा में कार्यालय सहित 04 कार्यों को 180.37 लाख रुपये तथा पीलीभीत जनपद की नगर पंचायत पकरिया में 147.86 लाख रुपये की लागत से कार्यालय का निर्माण कार्य कराया गया.
आवास योजना नगरीय के कुल 3871 लाभार्थियों को चाबी प्रदान की. इसमें बलरामपुर में 115, लखनऊ में 35, मिर्जापुर में 2019, सम्भल में 400, बदायूं में 547, जौनपुर में 115 तथा महराजगंज जनपद में 640 लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान की गई. उन्होंने विशेष रूप से जल निगम के अधिकारियों को पानी की पाइप डालने के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक करने के लिए भी कहा. साथ ही पेयजल आपूर्ति की नियमित रूप से जांच करने के भी निर्देश दिए. जिससे लोगों को पेट संबंधी बीमारियों से राहत मिले और गंदे पानी के मिलने पर तत्काल इसे रोका भी जा सके. बैठक में सचिव नगर विकास रंजन कुमार, निदेशक नगरीय निकाय नेहा शर्मा, निदेशक सूडा यशु रुस्तगी एवं विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.