लखनऊ : राजधानी में किसानों से गेहूं खरीदने के लिए 38 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. जिले में गेहूं खरीद के लिए खाद्य विभाग की विपणन शाखा के 8, पीसीएस के 27, मंडी समिति के दो और भारतीय खाद्य निगम का एक क्रय केंद्र बनाया गया. तहसीलों में बनाए गए केंद्र वार का ब्यौरा भी तैयार किया गया है. शनिवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने 8 मार्च को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को खास तोहफा दिया है. इस दिन ऐतिहासिक स्मारकों, बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा व पिक्चर गैलरी में महिला आगंतुकों के प्रवेश की नि:शुल्क व्यवस्था की है.
इन जगहों पर बनाए गए क्रय केंद्र
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि तहसील सदर के अंतर्गत नवीन गल्ला मंडी सीतापुर 1 व 2, पीडीएस काकोरी बहरू और सिरगा मऊ, बख्शी का तालाब में पीडीएस बीकेटी, सिंघामऊ, कुम्हरावां, उसरना, मलिहाबाद में पीडीएस मलिहाबाद कृषक सेवा केंद्र, माल में पीडीएस केंद्र, नवी टांडा, खंडरसा, रुदान खेड़ा माल, जमोलिया, सरोजिनी नगर में गंगानगर पीसीएफ गोदाम, कृषक सेवा केंद्र सोहावा, बंथरा, नारायणपुर, कुरौनी, गोसाईगंज में उपमंडी मोहरी कला, नवीन उप मंडी मोहरी कला, इस्माइल नगर मौलौली, मोहारी खुर्द, बहरौली और गंगागंज, मोहनलालगंज में मोरी कला समेसी, गढ़ा नगराम दक्षिण, देवती, कांटा करौंदी, गौतम खेड़ा मऊ व सहकारी समिति निगोहां में क्रय केंद्र बनाए गए हैं.