लखनऊ: आयुष्मान के मरीजों के लिए सरकार लगातार सेवाओं का विस्तार कर रही है. ऐसे में 365 नए प्रोसीजर जोड़े गए हैं. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की कार्यकारी निदेशक डॉ. शंकर प्रिंजा के मुताबिक दिल, मानसिक, न्यूरो के इलाज में नए पैकेज जोड़े गए हैं. साथ ही बोनमेरो ट्रांसप्लांट का रास्ता भी साफ हो गया है.
800 पैकेज की बढ़ेगी कीमत
स्टेट हेल्थ एजेंसी सीईओ संगीता सिंह के मुताबिक करीब 800 पैकेज का शुल्क बढ़ेगा. इससे मरीजों के इलाज में अड़चन नहीं आएगी. वहीं, पैकेज में बीमारी के लिहाज से जांचों का शुल्क भी जोड़ दिया जाएगा. ऐसे में जांचों का पैसा मरीजों को खर्च नहीं करना पड़ेगा.
पेट स्कैन, एमआरआई जांच भी हो सकेगा
सीईओ संगीता सिंह के मुताबिक अभी तक आयुष्मान पैकेज में रेडियोलॉजी का 5 हजार रुपये का पैकेज तय था. इसमें परिवार के सदस्य साल में एक बार जांच करा सकते थे. वहीं, आमतौर पर निजी में एमआरआई जांच 4 से 5 हजार, पेट स्कैन 10 से 15 हजार में होती है. वहीं, बीमारी के पैकेज में समस्या जुड़ने पर जांच में पैसे अड़चन नहीं बनेगा.
1.18 करोड़ परिवार हैं लाभार्थी
यूपी में 1.18 करोड़ परिवार आयुष्मान योजना से जुड़े हैं. इन परिवारों में करीब 6 करोड़ सदस्य हैं. योजना के तहत सरकारी व निजी अस्पतालों में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त है. योजना की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी स्टेट हेल्थ एजेंसी के पास है.
आयुष्मान योजना
- 23 सितंबर 2018 में यूपी में शुरू हुई
- 1004 सरकारी अस्पताल योजना से जुड़े
- 1504 निजी अस्पताल योजना में शामिल
- 1 लाख 26 हजार बेड आयुष्मान अस्पतालों में
इसे भी पढे़ं- आयुष्मान रोगी सरकारी अस्पताल में करा सकेंगे मुफ्त घुटना-कूल्हा प्रत्यारोपण, जानें और क्या मिल रहीं हैं सुविधाएं