लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस को फैलाने के आरोप में अब तक 325 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 38 जिलों में बनी अस्थाई जेलों में इन लोगों को बंद किया गया है. आपको बताते चलें कि जिलों में लगातार अस्थाई जेलों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें अपनी बीमारी को छुपाकर कोविड-19 बीमारी को फैलाने के आरोपी और पुलिस पर हमला करने वालों को बंद किया गया है.
यूपी के 38 जिलों में बनाई गई अस्थाई जेल
कोरोना वायरस फैलाने और पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी के कई जिलों में अस्थाई जेलों का निर्माण किया गया है. वहीं चार अन्य जनपद झांसी, ललितपुर, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़ में भी अस्थाई जेलों का निर्माण किया गया है जिसमें कुल 352 कैदी बंद किए गए हैं. इन जेलों में 170 भारतीय नागरिक और 155 विदेशी नागरिक शामिल हैं. अब तक कुल मिलाकर यूपी में 48 अस्थाई जेल बनाई जा चुकी हैं. इन जेलों में बंद विदेशी नागरिकों की बात करें तो लखनऊ की अस्थाई जेल में चार किर्गिस्तान, दो तजाकिस्तान, 17 बांग्लादेशी नागरिक बंद हैं.
इन जेलों कई विदेशी नागरिक हैं बंद
बिजनौर की अस्थाई जेल में 8 इंडोनेशियाई नागरिक, जौनपुर की अस्थाई जेल में 14 बांग्लादेशी और 1 नेपाली बंद है. सुल्तानपुर की अस्थाई जेल में 9 सूडान के नागरिक बंद हैं. सहारनपुर की जेल में 20 किर्गिस्तान, 18 इंडोनेशियाई, चार थाईलैंड, चार सूडान, दो मलेशियाई, एक सऊदी अरब, एक फ्रांस, एक फिलिस्तीन, एक सीरिया, एक माली, एक मोरक्को का नागरिक बंद है. ज्ञानपुर भदोही की अस्थाई जेल में 11 बांग्लादेशी बंद है. बुलंदशहर की जेल में 8 बांग्लादेशी, 8 इंडोनेशियाई बंद हैं. प्रयागराज की अस्थाई जेल में 9 थाईलैंड, 7 इंडोनेशियाई नागरिक बंद हैं. वहीं सीतापुर की जेल में तीन बांग्लादेशी एक असम का नागरिक बंद है.