लखनऊ: देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. वहीं यूपी में भी वायरस के तेजी से वापसी के आसार हैं. गुरुवार को मरीजों की संख्या तीन सौ पार कर गई. वहीं तीसरी बार एक दिन में तीन लाख से अधिक वैक्सीन लगाई गई. प्रदेश में गुरुवार को 321 मरीज पाए गए. इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई. अब तक 5,95,259 मरीजों ने वायरस को हराया. वहीं कुल 8,753 ने अब तक मौत हो चुकी है. होली में संक्रमण और बढ़ने का खतरा है. ऐसे में स्क्रीनिंग, टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. लगातार बढ़ रहे मरीजों से गत वर्ष की खौफ की याद दिला रहा है. जनवरी में इससे पहले मरीजों की संख्या तीन सौ के पार पहुंची है.
मार्च में राज्य में कब-कितने केस
1 मार्च को 87 कोरोना के मरीज पाए गए. वहीं 2 मार्च को 105, 3 मार्च को 77, 4 मार्च को 119, 5 मार्च को 128, 6 मार्च को 131, 7 मार्च को 117, 8 मार्च को 103, 9 मार्च को 151, 10 मार्च को 128, 11 मार्च को 146, 12 मार्च को 167, 13 मार्च को 156, 14 मार्च को 178 ,15 मार्च को 151 मरीज 24 घंटे में राज्य में पाए गए. वहीं 16 मार्च को 228, 17 मार्च को 261, 18 मार्च को 321 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई थी.
तीन लाख से ज्यादा को लगी वैक्सीन
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक शाम तक तीन लाख 14 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई. गुरुवार को सिविल अस्पताल में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित व केजीएमयू में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने वैक्सीन लगवाई.
इसे भी पढ़ें-109 साल की बुजुर्ग महिला को लगा कोरोना का टीका
कोविड अस्पताल फिर अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने केजीएमयू, लोहिया संस्थान व पीजीआई के कोविड अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही कोविड अस्पतालों की संख्या घटा दी गई थी. उसमें सामान्य बीमारी से पीड़ितों का इलाज चालू कर दिया गया था. 31 अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज का इंतजाम था. मरीजों की संख्या बढ़ने से फिर कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं. पीजीआई के कोविड अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर शुरू करना था, जिसे फिलहाल रोक दिया गया है. यहां इमरजेंसी समेत सभी सेवाएं पूर्व की तरह शुरू कर दी गई हैं. केजीएमयू और लोहिया में अतिरिक्त डॉक्टर-कर्मचारियों को लगा दिया गया है.
लखनऊ में बढ़े मरीज, संपर्क में आए 25 लोगों की जांच
राजधानी में भी कोरोना के आंकड़े फिर डराने लगे हैं. तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को 77 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए. अभी तक रोजाना आठ से 10 मरीजों की संख्या बढ़ रही थी. अब यह आंकड़ा 20 के पार पहुंच गया है. लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. डॉ. एमके सिंह के मुताबिक कोरोना की रफ्तार थामने के लिए कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है. एक मरीज के सापेक्ष 20 से 25 लोगों की जांच कराई जा रही है.
संचारी रोगों पर भी करें नियंत्रण
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान चल रहा है. आशाओं द्वारा घर-घर जाकर जागरूकता व उनके द्वारा पांच प्रकार की रिपोर्टिंग की जा रही है. अपर मुख्य सचिव ने निर्धारित लक्ष्यों में पिछड़ रहे विभागों को अभियान के प्रति गम्भीर होने तथा कार्यों में तेजी लाने को कहा है. साथ ही शिक्षा विभाग से सहयोग लेकर प्रचार करने के लिए कहा है.