ETV Bharat / state

यूपी के 32 कस्बे बनेंगे नगर पंचायत, जल्द जारी होगी अधिसूचना - 20 हजार से अधिक आबादी वाले कस्बे नगर पंचायत

उत्तर प्रदेश के 32 छोटे कस्बों को अब नगर निकाय का दर्जा दिया जा रहा है. इसकी अधिसूचना जल्द जारी कर दी जाएगी. उत्तर प्रदेश में इस समय 490 नगर पंचायतें हैं. अब इनकी संख्या बढ़कर 522 हो जाएगी. कुल नगर निकायों की संख्या 707 से बढ़कर 739 हो जाएगी.

यूपी के 32 कस्बे बनेंगे नगर पंचायत.
यूपी के 32 कस्बे बनेंगे नगर पंचायत.
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 5:47 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर विकास विभाग की तरफ से किसानों के लिए जल्द ही 32 छोटे कस्बों को नगर निकाय का दर्जा दिए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. नगर विकास विभाग ने नई ग्राम पंचायतों के गठन का प्रस्ताव तैयार करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार, इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनट से मंजूरी मिल सकती है.



नगर विकास विभाग ने 20 हजार से अधिक आबादी वाले सभी कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देकर शहर की तरह विकसित करने का प्रस्ताव पिछले दिनों तैयार किया था. ऐसे में 20 हजार की आबादी वाली बड़ी ग्राम पंचायतें हैं, जिन्हें कस्बे के रूप में जाना जाता है. अब ऐसे 32 बड़े कस्बों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें नगर विकास विभाग की तरफ से नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की तैयारी है. इसके लिए कैबिनेट में भी एक प्रस्ताव लाया जाएगा.


बढ़ जाएंगी नगर पंचायतें

शासन से मिली जानकारी के अनुसार, नगर विकास विभाग ने नगर पंचायतों के गठन की प्रक्रिया शुरू करते हुए पूरा विस्तृत प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है. जिस पर आगे की कार्यवाही करते हुए कैबिनेट में लाए जाने की तैयारी अगले कुछ दिनों में की जाएगी. उत्तर प्रदेश में इस समय 490 नगर पंचायतें हैं और अब 32 कस्बों को नगर पंचायत बनाया जाएगा. उसके बाद इनकी संख्या बढ़कर 522 हो जाएगी और कुल नगर निकायों की संख्या 707 से बढ़कर 739 हो जाएगी.


ये कस्बे बनेंगे नगर पंचायत

शासन से मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के रामसनेहीघाट, अयोध्या जिले के कुमारगंज और खिरौनी सुचितागंज, अलीगढ़ के सिकंदरपुर, जवां, टप्पल, गभाना व बरौली, बहराइच के कैसरगंज, बागपत के रटोल, कानपुर देहात के कंचौसी, फतेहपुर के असोथर, प्रतापगढ़ के ढकवा, रामगंज व कटरा गुलाब सिंह, कौशांबी के चरवा, चित्रकूट के मऊ, मुरादाबाद के महमूदपुरमाफी, वाराणसी के सुजाबाद, अमरोहा के सैदनगली, अंबेडकर नगर के जहांगीरगंज, राजेसुल्तानपुर, बलिया के सतसडकला, महराजगंज के चौक, बस्ती के मुंडेरवा, गणेशपुर नगर बाजार व कप्तानगंज, बदायूं के उघैती, वाराणसी के कोटवा, शाहजहांपुर के कलान, उन्नाव के अचलगंज और मऊ के दुबारी कस्बा नगर पंचायत बनेंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर विकास विभाग की तरफ से किसानों के लिए जल्द ही 32 छोटे कस्बों को नगर निकाय का दर्जा दिए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. नगर विकास विभाग ने नई ग्राम पंचायतों के गठन का प्रस्ताव तैयार करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार, इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनट से मंजूरी मिल सकती है.



नगर विकास विभाग ने 20 हजार से अधिक आबादी वाले सभी कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देकर शहर की तरह विकसित करने का प्रस्ताव पिछले दिनों तैयार किया था. ऐसे में 20 हजार की आबादी वाली बड़ी ग्राम पंचायतें हैं, जिन्हें कस्बे के रूप में जाना जाता है. अब ऐसे 32 बड़े कस्बों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें नगर विकास विभाग की तरफ से नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की तैयारी है. इसके लिए कैबिनेट में भी एक प्रस्ताव लाया जाएगा.


बढ़ जाएंगी नगर पंचायतें

शासन से मिली जानकारी के अनुसार, नगर विकास विभाग ने नगर पंचायतों के गठन की प्रक्रिया शुरू करते हुए पूरा विस्तृत प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है. जिस पर आगे की कार्यवाही करते हुए कैबिनेट में लाए जाने की तैयारी अगले कुछ दिनों में की जाएगी. उत्तर प्रदेश में इस समय 490 नगर पंचायतें हैं और अब 32 कस्बों को नगर पंचायत बनाया जाएगा. उसके बाद इनकी संख्या बढ़कर 522 हो जाएगी और कुल नगर निकायों की संख्या 707 से बढ़कर 739 हो जाएगी.


ये कस्बे बनेंगे नगर पंचायत

शासन से मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के रामसनेहीघाट, अयोध्या जिले के कुमारगंज और खिरौनी सुचितागंज, अलीगढ़ के सिकंदरपुर, जवां, टप्पल, गभाना व बरौली, बहराइच के कैसरगंज, बागपत के रटोल, कानपुर देहात के कंचौसी, फतेहपुर के असोथर, प्रतापगढ़ के ढकवा, रामगंज व कटरा गुलाब सिंह, कौशांबी के चरवा, चित्रकूट के मऊ, मुरादाबाद के महमूदपुरमाफी, वाराणसी के सुजाबाद, अमरोहा के सैदनगली, अंबेडकर नगर के जहांगीरगंज, राजेसुल्तानपुर, बलिया के सतसडकला, महराजगंज के चौक, बस्ती के मुंडेरवा, गणेशपुर नगर बाजार व कप्तानगंज, बदायूं के उघैती, वाराणसी के कोटवा, शाहजहांपुर के कलान, उन्नाव के अचलगंज और मऊ के दुबारी कस्बा नगर पंचायत बनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.