लखनऊः प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. प्रदेश में रविवार को अब तक के सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 30596 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 129 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. जबकि 9041 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर वापस लौट गए. यूपी में पिछले 24 घंटों में 236492 सैंपलों की जांच हुई, जबकि अब तक 38266474 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. वहीं, राजधानी में अब रविवार को 5551 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कोरोना को लेकर लोगों में दहशत बढ़ गई है.
लखनऊ के बाद वाराणसी में ज्यादा मरीज
राज्य के चार जनपदों में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. कुल मरीजों के 50 फीसद मरीज चार जनपदों के हैं, वहीं मौतें भी इन्हीं में सर्वाधिक है. लखनऊ में रविवार को 5551 मरीज पाए गए, जो अब तक के सबसे अधिक आंकड़े हैं. वहीं, 24 घंटे में वाराणसी में 2011, कानपुर में 1839, प्रयागराज में 1711 और बरेली में 868 संक्रमित मरीज मिले.
वैक्सीनेशन के बाद हुए कोरोना पॉजिटिव
इस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. जिन लोगों ने टीकाकरण की दोनों डोज ली है, उनकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है. लखनऊ के पूर्व मेयर डॉ. दाऊ गुप्ता कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के 15 दिनों बाद कोरोना पॉजिटिव हो गए. फिलहाल इस समय वह होम क्वारंटाइन है.
कोरोना से एसोसिएट प्रोफेसर की मौत
करामत महाविद्यालतय लखनऊ की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जरीना रहमत का कोरोना संक्रमण से रविवार को निधन हो गया है. इसके अलावा तहसीलदार राजेश शुक्ला रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे, जिसके बाद उन्होंने आरटी-पीसीआर जांच कराई.
यह भी पढ़ें-एंबुलेंस न मिलने से अस्पताल गेट पर तड़प-तड़प कर महिला की मौत
19, 20 व 21 अप्रैल को व्यापारी बंद रखेंगे दुकानें
लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने लखनऊ नगर के सभी अध्यक्ष व महामंत्री ने बताया कि सोमवार, मंगलवार, बुधवार को सभी बाजार बंद रहेंगे. इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए दुकानें खुलेंगी. उन्होंने बताया कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यह फैसला लिया गया है.