ETV Bharat / state

यूपी में एक दिन में कोरोना से 303 मरीजों ने तोड़ा दम

यूपी में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है. मई में भी यह थमता नहीं दिख रहा है. पहले दिन वायरस ने 303 मरीजों की जिंदगी छीनी. वहीं हजारों संक्रमण की चपेट में आए हैं.

author img

By

Published : May 1, 2021, 6:48 PM IST

Updated : May 1, 2021, 10:03 PM IST

यूपी कोरोना अपडेट.
यूपी कोरोना अपडेट.

लखनऊः राज्य में कोरोना वायरस भयानक रूप ले चुका है. पिछली बार की तुलना में 30-50 गुना वायरस से संक्रमित लोग मिल रहे हैं. ऐसे मे संक्रमण जहां तेजी से पैर पसार रहा है, वहीं मरीजों के लिए जानलेवा भी अधिक साबित हो रहा है. माह के पहले दिन 30 हजार 317 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 303 की मौत हो गई. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक लोग कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करें. कोरोना से बचाव के लिए बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य लगाएं.

कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.

अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बरकरार

शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बरकरार है. हर रोज आ रहे हजारों मरीजों से गंभीर रोगियों को इलाज मिलना मुश्किल हो गया है. ऑक्सीजन सिलेंडर और आईसीयू बेड के लिए तीमारदार मरीज को लेकर भटकने को मजबूर हैं. उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है. इलाज के अभाव में हर रोज कई मरीजों की जान जा रही है. ऑक्सीजन प्लांट पर डॉक्टरों की पर्ची मांगी जा रही है. ऐसे में तीमारदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.

इसे भी पढ़ें- हाय रे इंसानियत! गोद में पत्नी का शव लिए ढाई घंटे फुटपाथ पर बैठा रहा पति

38 हजार लोगों ने वायरस को हराया

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक यूपी में शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक मरीज ठीक हुए. विभिन्न जनपदों में 38 हजार 826 लोगों ने वायरस को हराया. वहीं एक दिन में प्रदेश में सर्वाधिक दो लाख 66 हजार टेस्ट किए गए. इनमें 1 लाख 14 हजार आरटी पीसीआर टेस्ट शामिल है. अब तक सबसे अधिक मरीज एक दिन में 24 अप्रैल को 38,055 पाए गए थे. वहीं सबसे अधिक मौतें 30 अप्रैल को 332 हुईं थी.

कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.

वैक्सीन की सवा करोड़ डोज

यूपी में 45 वर्ष से अधिक का भी टीकाकरण चल रहा है. शनिवार को सात जनपदों में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया. अब तक एक करोड़ 25 लाख, 85 हजार 984 लोगों को टीका लगाया गया. इसमें आठ हजार के करीब 18 वर्ष से 44 साल वालों को एक दिन में टीका लगा.

लखनऊः राज्य में कोरोना वायरस भयानक रूप ले चुका है. पिछली बार की तुलना में 30-50 गुना वायरस से संक्रमित लोग मिल रहे हैं. ऐसे मे संक्रमण जहां तेजी से पैर पसार रहा है, वहीं मरीजों के लिए जानलेवा भी अधिक साबित हो रहा है. माह के पहले दिन 30 हजार 317 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 303 की मौत हो गई. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक लोग कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करें. कोरोना से बचाव के लिए बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य लगाएं.

कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.

अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बरकरार

शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बरकरार है. हर रोज आ रहे हजारों मरीजों से गंभीर रोगियों को इलाज मिलना मुश्किल हो गया है. ऑक्सीजन सिलेंडर और आईसीयू बेड के लिए तीमारदार मरीज को लेकर भटकने को मजबूर हैं. उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है. इलाज के अभाव में हर रोज कई मरीजों की जान जा रही है. ऑक्सीजन प्लांट पर डॉक्टरों की पर्ची मांगी जा रही है. ऐसे में तीमारदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.

इसे भी पढ़ें- हाय रे इंसानियत! गोद में पत्नी का शव लिए ढाई घंटे फुटपाथ पर बैठा रहा पति

38 हजार लोगों ने वायरस को हराया

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक यूपी में शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक मरीज ठीक हुए. विभिन्न जनपदों में 38 हजार 826 लोगों ने वायरस को हराया. वहीं एक दिन में प्रदेश में सर्वाधिक दो लाख 66 हजार टेस्ट किए गए. इनमें 1 लाख 14 हजार आरटी पीसीआर टेस्ट शामिल है. अब तक सबसे अधिक मरीज एक दिन में 24 अप्रैल को 38,055 पाए गए थे. वहीं सबसे अधिक मौतें 30 अप्रैल को 332 हुईं थी.

कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.

वैक्सीन की सवा करोड़ डोज

यूपी में 45 वर्ष से अधिक का भी टीकाकरण चल रहा है. शनिवार को सात जनपदों में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया. अब तक एक करोड़ 25 लाख, 85 हजार 984 लोगों को टीका लगाया गया. इसमें आठ हजार के करीब 18 वर्ष से 44 साल वालों को एक दिन में टीका लगा.

Last Updated : May 1, 2021, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.