लखनऊ: प्रदेश सरकार लगातार गैर राज्यों और जनपदों में फंसे लोगों को वापस लाकर उनके घर भेज रही है. इसी क्रम में प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में रह रहे छात्र-छात्राओं को बसों से राजधानी लखनऊ लाया गया. यहां स्कैनिंग के बाद उन्हें उनके घर में 21 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा.
प्रदेश के नोएडा से राजधानी लखनऊ पहुंचे छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हम अपने गृह जनपद आ गए हैं, रास्ते में आते वक्त भी हमारा बहुत ख्याल रखा गया. हम 21 दिनों का क्वारंटाइन समय भी घर में नियमानुसार पूरा करेंगे.
करीब 30 छात्र-छात्राएं नोएडा से लखनऊ आए हैं. जिनकी मेडिकल टीम के द्वारा जांच की गयी. उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. वहीं जिनके परिजन नहीं आ पा रहे हैं, उन्हें उनके घर भेजने की भी व्यवस्थाएं की गई हैं. इन सभी छात्र-छात्राओं को 21 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा.
-भोलानाथ कनौजिया, बीडीओ, मोहनलालगंज