लखनऊ: चिनहट में बुधवार की रात तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खेल रही 3 साल की मासूम को टक्कर मार दी. उसके बाद कार सवार युवक मौके से भाग निकला. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस कार सवार की तलाश भी कर रही है.
मजदूर हैं बच्ची के पिता
पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता नीरज कुमार चिनहट के विकल्पखण्ड में परिवार के साथ रहते हैं और मजदूरी करते हैं. बच्ची के पिता हादसे के समय किसी काम से बाहर गए हुए थे. घर के अंदर पत्नी सुमन खाना बना रही थी. इसी बीच खेलते-खेलते बेटी प्रिया बाहर सड़क पर चली गई. तभी रेल विहार की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार ने प्रिया को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गई.
बच्ची की हालत गंभीर
कार सवार की टक्कर से आस-पास के लोग बच्ची को उठाने पहुंचे. कुछ लोगों ने कार सवार को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मासूम को आस-पास के लोगों की मदद से सीएचसी पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए बच्ची को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. चिनहट इंस्पेक्टर धनंजय पांडे का कहना है कि आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इससे आरोपी की शिनाख्त हो सके. फिलहाल बच्ची का इलाज कराया जा रहा है.