लखनऊ: नगराम थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग कर्मचारी और पुलिस से दुर्व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर ग्राम प्रधान उतरवा भोलानाथ सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया.
दरअसल, ग्राम थाना क्षेत्र समिति गांव में गुरुवार को आए आंधी तूफान की वजह से विद्युत तार टूटकर एक मोटरसाइकिल पर गिर गया. जिसमें मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई. जिसे लेकर ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों ने हंगामे के साथ धरना प्रदर्शन किया. जिसको लेकर पुलिस और विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई थी.
वहीं, पुलिस के काफी समझाने के बावजूद ग्राम प्रधान उनसे दुर्व्यवहार करने लगा. इसे लेकर एसडीओ विशाल कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने एसडीओ की तहरीर पर धारा 147, 323, 332, 353, 504, 506 में मुकदमा पंजीकृत किया और आरोपी प्रधान समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढे़ं- डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया शव, जानिए क्यों