लखनऊ: डीआरडीओ की ओर से बनाई गई कोरोना कि 2-डीजी वैक्सीन शनिवार को राजधानी पहुंच गई. वैक्सीन एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद डीआरडीओ अस्पताल पहुंचाई गई. अवध शिल्पग्राम स्थित डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती मरीजों को वैक्सीन दी जाएगी. भर्ती मरीजों पर वैक्सीन के इस्तेमाल का असर देखने के बाद इसकी डोज को आगे बढ़ाया जाएगा. डीआरडीओ अस्पताल में कितनी मात्रा में दवा पहुंची है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
डॉक्टरों को दी गई ट्रेनिंग
मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना मरीजों के लिए डीआरडीओ की ओर से बनाई गई वैक्सीन की 250 डोज पहले चरण में भर्ती मरीजों को लगाई जाएगी. जानकारों की मानें तो इस वैक्सीन से ऑक्सीजन लेवल बरकरार रखने में मदद मिलेगी. डीआरडीओ ने 4 दिन पहले दवा को लांच किया है. मरीजों को वैक्सीन देने के लिए कोविड अस्पताल के सैन्य डॉक्टरों और मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है.
अवध शिल्पग्राम स्थित डीआरडीओ अस्पताल पहुंची 2-डीजी वैक्सीन - लखनऊ समाचार
राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम स्थित डीआरडीओ अस्पताल में शनिवार को 2 डीजी वैक्सीन की खेप पहुंची. यहां भर्ती मरीजों को ये वैक्सीन दी जाएगी. बता दें कि डीआरडीओ ने 4 दिन पहले इस दवा को लांच किया है.
लखनऊ: डीआरडीओ की ओर से बनाई गई कोरोना कि 2-डीजी वैक्सीन शनिवार को राजधानी पहुंच गई. वैक्सीन एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद डीआरडीओ अस्पताल पहुंचाई गई. अवध शिल्पग्राम स्थित डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती मरीजों को वैक्सीन दी जाएगी. भर्ती मरीजों पर वैक्सीन के इस्तेमाल का असर देखने के बाद इसकी डोज को आगे बढ़ाया जाएगा. डीआरडीओ अस्पताल में कितनी मात्रा में दवा पहुंची है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
डॉक्टरों को दी गई ट्रेनिंग
मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना मरीजों के लिए डीआरडीओ की ओर से बनाई गई वैक्सीन की 250 डोज पहले चरण में भर्ती मरीजों को लगाई जाएगी. जानकारों की मानें तो इस वैक्सीन से ऑक्सीजन लेवल बरकरार रखने में मदद मिलेगी. डीआरडीओ ने 4 दिन पहले दवा को लांच किया है. मरीजों को वैक्सीन देने के लिए कोविड अस्पताल के सैन्य डॉक्टरों और मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है.