लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज रविवार को 297 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि अकेले लखनऊ में ही प्रदेश के सभी जनपदों में सबसे ज्यादा 136 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. अगर सीएम योगी के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर की बात करें तो वहां पर एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है. 75 जनपदों की सूची में वाराणसी तीसरे पायदान पर है. यहां पर 30 संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
![uttar pradesh corona update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10366597_a.jpg)
8 हजार से अधिक लोगों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश में रविवार को 297 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जबकि 508 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. यूपी में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 7082 है. अभी तक 5 लाख 83 हजार 14 मरीज़ डिस्चार्ज हुए है. वही 8 और मौतों के बाद प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 8 हजार 617 लोगों की मौत हो चुकी है.
![uttar pradesh corona update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10366597_bb.jpg)
दर्ज की जा रही गिरावट
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी लखनऊ समेत 75 जनपदों में बीते 24 घंटे में 297 कोरोना के मरीज पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में लखनऊ शहर में सबसे ज्यादा 136 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. दूसरे नंबर पर गाजियाबाद 44 मरीज, तीसरे नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 30 कोरोना संक्रमित रोगी पाए गए हैं. मुजफ्फरनगर में 28, मेरठ में 22, अयोध्या में 20 और प्रयागराज में 19 मरीज मिले हैं.
इन जिलों में एक भी केस नहीं
गोरखपुर, कुशीनगर, रामपुर, गोंडा, सीतापुर, फर्रुखाबाद, बदायूं, जालौन, शामली, औरैया, ललितपुर, कौशांबी, भदोही, कासगंज, महोबा और श्रावस्ती में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है.
दो फीसदी पर पहुंचा राजधानी में संक्रमण दर
रविवार के दिन लखनऊ शहर में होम आइसोलेशन रोगियों की संख्या 62 हजार 184 तक पहुंच चुकी है, जबकि होम आइसोलेशन की अवधि पूरे करने वाले रोगियों की संख्या 61 हजार 666 हैं. वर्तमान में होम आइसोलेशन रोगियों की संख्या 518 है. सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश चंद्रवंशी के मुताबिक, सितंबर महीने में लखनऊ में संक्रमण की दर अत्यधिक थी. इस महीने संक्रमण की दर 9.78 दर्ज की गई थी. अक्टूबर में 4.93 व नवंबर में 3.54 रिकॉर्ड की गई थी. वहीं दिसंबर महीने में संक्रमण की दर सबसे नीचे आ कर 2.6 पर था और जनवरी महीने में संक्रमण की दर बीते महीनों से कम रिकॉर्ड की गई है. जनवरी महीने में यह दर 2 फीसद के करीब आ चुकी है.