लखनऊ: यूपी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार में गिरावट आ रही है. ऐसे में संक्रमण दर में कमी दर्ज की गई है. वहीं ताबड़तोड हो रहीं मौतों से मृत्यु दर में बढ़ोतरी पाई गई है. लिहाजा, गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर की समस्या बनी हुई है. शुक्रवार को पूर्व मंत्री विनोद सिंह उर्फ पंडित समेत 372 की कोरोना से मौत ही गई. यह अब तक की सर्वाधिक हैं.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक अप्रैल की अपेक्षा मई में संक्रमण दर में सुधार आ रहा है. शुक्रवार को 28, 076 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं 372 की विभिन्न जनपदों में मौत हुई. इस दौरान 33 हजार 117 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है. वर्तमान में दो लाख 54 हजार 118 एक्टिव केस हैं. ऐसे में सप्ताह भर में एक्टिव केस में करीब 55000 की कमी आई. वर्तमान में राज्य में पॉजिटिविटी रेट घटकर 10 फीसद के करीब आ गई है.
लखनऊ में संक्रमण दर 30 से घटकर 10 फीसद हुई
राज्य में 26 अप्रैल को संक्रमण दर 18 फीसद थी. वही मृत्यु दर 0.74 फीसद रही. अब घटकर संक्रमण दर जहां 10 फीसद के आसपास आ गई है. वहीं मृत्यु दर बढ़कर एक फीसद पहुंच गई है. ऐसे में हर रोज सैकड़ों मरीजों की जा रही जान चिंता का विषय बनी हुई है. वहीं लखनऊ डीएम के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जनपद में संक्रमण दर 30 फीसद से घटकर 10 फीसद के करीब होने की जानकारी दी गई.
जनपदों में कोरोना टेस्ट का कोटा बढ़ा
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने कहा कि आरटीपीसीआर की संख्या बढ़ा दी गई है. पहले जनपदों को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 70 हजार सैंपल भेजने का निर्देश था. गुरुवार को नया ऑर्डर भेज दिया गया. अब 1 लाख 3500 आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल भेजे जा सकेंगे.
नहीं मिल रहा टोसिलिजुमैब इंजेक्शन
यूपी में एक अजीबोगरीब नियम चल रहा है. हाल में ही कोरोना इलाज के लिए टोसिलिजुमैब इंजेक्शन आया है. यह चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कब्जे में ले लिए. ऐसे में अभी यह मरीजों को समय पर नहीं मिल पा रहे हैं. उनका कहना है कि डॉक्टर या सीएमओ सिर्फ मरीज के लिए संस्तुति कर सकता है. वहीं जीवन रक्षक दवा अफसरों की मर्जी से मिलेगी. खुले बाजार में दवा उपलब्ध नहीं है. इसकी कीमत करीब 40 हजार है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना से जंग हार गए पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह
एक दिन में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन आपूर्ति
बीते 30 अप्रैल को कुल 03 लाख 10 हजार केस एक्टिव थे. एक सप्ताह में 55,000 एक्टिव केस कम हुए हैं. 24 अप्रैल को सर्वाधिक 38 हजार पॉजिटिव केस आये थे, तब से नए केस में लगातार गिरावट आ रही है. 24 घंटे में 2,41,403 कोविड टेस्ट किए गए हैं. 28,076 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, जबकि 33,117 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में 2,54,118 कुल एक्टिव केस हैं. इनमें 1,98,857 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
6 मई को ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ी
पहली बार 1032 मीट्रिक टन का वितरण किया गया. इसमें केवल रीफलर के माध्यम से ही 612 एमटी की आपूर्ति प्रदेश में की गई. सभी जिलों में आईसीसीसी में फोन लाइन बढ़ाई जाएंगी. न्यूनतम 10 फोन लाइन हर जिले में होंगी. तीन शिफ्ट में काम हो गया. एडमिशन, आइसोलेशन के मरीजों के लिए अलग-अलग फोन लाइन होनी चाहिए. स्वास्थ्य राज्य मंत्री स्तर से इसकी दैनिक मॉनीटरिंग की जाए. सीएचसी स्तर से लेकर बड़े अस्पतालों तक में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं. सभी जिलों में वेंटिलेटर की सुविधा दी गई है.
बढ़ रही मौतें
माह | मरीज | मौत |
1 मई | 30,317 | 303 |
2 मई | 30,983 | 290 |
3 मई | 29,192 | 288 |
4 मई | 25,858 | 352 |
5 मई | 31,165 | 357 |
6 मई | 26,780 | 353 |
7 मई | 28,076 | 372 |