लखनऊ: प्रदेश सरकार ने रविवार को 28 आईपीएस अफसरों के तबादले किए. तबादला किए गए अफसरों में जिलों के कप्तान से लेकर डीआईजी तक शामिल हैं. सरकार के इस निर्णय को आगामी लोकसभी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने कहा था कि प्रदेश में सभी तबादले 20 फरवरी तक कर लिए जाए.
सुजीत पांडे डीजीपी के नए स्टाफ अफसर होंगे.वहीं संजीव गुप्ता अयोध्या के नए आईजी रेंज बनाए गए हैं. 28 फरवरी को रिटायर हो रहे ओंकार सिंह को डीजीपी मुख्यालय अटैच किया गया है. इसके अलावा मनोज तिवारी डीआईजी आजमगढ़, विजय भूषण डीआईजी तकनीकी सेवाएं, आशीष तिवारी एसपी जौनपुर, दिनेश पाल सिंह डीआईजी रेलवे लखनऊ, स्वामीनाथ एसपी महोबा, कुंवर अनुपम सिंह सेनानायक पीएससी मुरादाबाद, संतोष मिश्रा एसएसपी इटावा, अनिल मिश्रा एसपी फतेहगढ़, अशोक त्रिपाठी एसएसपी बदायूं, अशोक कुमार एसएसपी इंटेलिजेंस बरेली, वीरेंद्र मिश्रा एसपी अंबेडकर नगर बनाए गए हैं.
साथ ही शालिनी डायल 100 मुख्यालय लखनऊ, माधव वर्मा एसपी उन्नाव, हरीश कुमार पीटीएस गोरखपुर, कैलाश सिंह एसपी फतेहपुर, राहुल राज एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, स्वामी प्रसाद एसपी जालौन, अरविंद चतुर्वेदी एसपी गाजीपुर, स्वप्निल मंगाइन एसएसपी एटा, यशवीर सिंह एसएसपी हापुड, संकल्प शर्मा एसपी vip सुरक्षा लखनऊ, पंकज कुमार एसपी बसती, दिलीप कुमार डीआईजी पीटीसी सीतापुर, विशंभर दयाल शुक्ला डीआईजी एसआईटी और सुशील चंद्रभान एसएसपी एसआईटी कानपुर बनाए गए हैं.