लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 2712 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. सरकार बढ़ते कोरोना के मामले को रोकने के लिए लगातार जांच को बढ़ा रही है. जांच से संक्रमण का पता चलता है. उचित समय पर उसका इलाज कर जान बचाई जा सकती है. साथ ही कोरोना की चेन को तोड़ने में भी मदद मिलेगी. उत्तर प्रदेश में कोरोना की जो जांच शुरुआती चार महीने में छह लाख हुई थी. पिछले एक महीने में उसी जांच का आंकड़ा 11 लाख के पार पहुंच गया है. मुख्यमंत्री चाहते हैं राज्य में हर दिन एक लाख जांच की जाए.
प्रदेश में अब तक 1348 संक्रमितों की हुई मौत
अपर मुख्य स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 2712 नए केस सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में एक्टिव कोरोना के 21 हजार 712 मरीज मौजूद हैं. वहीं 37 हजार 712 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण से उत्तर प्रदेश में अब तक 1348 लोगों की मृत्यु हुई है. इस समय आइसोलेशन वार्ड में 21 हजार 714 लोगों को रखकर इलाज किया जा रहा है. फैसिलिटी क्वारंटाइन में 4419 लोगों को रखा गया है. इनके सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है.
राज्य में कोरोना की जांच 17 लाख के पार
उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में 50697 सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश में जांच के लिए 50 हजार के लक्ष्य को हम हर दिन पूरा कर रहे हैं. अब तक कुल मिलाकर 17 लाख 5348 सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश कोविड हेल्प डेस्क की संख्या बढ़कर 56 हजार 164 हो गयी है. इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 69,633 लोगों की पहचान की गई है. उनमें कोरोना के कुछ न कुछ लक्षण मिले हैं. प्रदेश में टेस्टिंग की क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है. अगर टेस्टिंग का आकलन करें तो शुरुआती चार महीने में 24 जून तक हमारी टेस्टिंग छह लाख हुई थी. आज एक महीने बाद हम 17 लाख से अधिक जांच कर चुके हैं. यानी कि एक महीने में 11 लाख जांच हुई है.
प्रदेश में कोविड टेस्टिंग वैन की सुविधा शुरू
प्रदेश के हर जिले के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की गई है. इसके तहत एक मोबाइल वैन सभी सरकारी और निजी नॉन कोविड अस्पतालों तक जाएगी. उन अस्पतालों में भर्ती मरीजों में यदि कोरोना का लक्षण दिखता है, तो उनके सेम्पल लेकर जांच की जाएगी. रिपोर्ट धनात्मक आने पर उन्हें कोविड अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा. इसे कोविड टेस्टिंग वैन नाम दिया गया है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम का प्रदेश में हर दिन एक लाख जांच के निर्देश हैं.