लखनऊः कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूरे एहतियात से जारी है. इसी के तहत राजधानी लखनऊ में सोमवार को मैपअप राउंड चला. मैपअप राउंड यानी प्रथम चरण में जो स्वास्थ्य कर्मी छूट गए थे, उन्हें वैक्सीन लगाई गई. वहीं, निर्धारित समय पूरा कर चुके वह स्वास्थ्य कर्मचारी जिन्हें पहले वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है, उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई गई. हालांकि सोमवार को हुए वैक्सीनेशन में काफी कम संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और मात्र 27.50% लोगों का वैक्सीनेशन हो सका. इन्हें दूसरी डोज 15 मार्च को दी जाएगी.
2333 वैक्सीनेशन बूथ
सोमवार को वैक्सीनेशन के लिए 2333 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए थे जहां पर 2,53,538 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी थी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मात्र 69,742 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई है. जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को सोमवार को वैक्सीन लगाई गई है, उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज 15 मार्च 2021 को दी जाएगी. आगामी 18 व 19 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.